Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
गुजरात टाइटंस

भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति सामान्य होने के बाद आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले 17 मई से खेले जाएंगे और फाइनल 03 जून को होगा। इस बीच लीग के दोबारा शुरू होने से पहले आईपीएल की टीमों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स जो इस सीजन आईपीएल में खेल रहे हैं, उनमें से कुछ खिलाड़ी प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

WTC फाइनल की वजह से प्लेऑफ नहीं खेलेंगे अफ्रीकी प्लेयर्स

दरअसल 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप 2023-25 का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि उनके प्लेयर्स आईपीएल 2025 के लीग स्टेज मुकाबले के खत्म होने के बाद WTC फाइनल की तैयारियों में जुट जाएंगे। लीग स्टेज खत्म होने के बाद सभी अफ्रीकी प्लेयर्स 27 मई तक वापस अपने स्वदेश लौट जाएंगे। वहीं जो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी WTC फाइनल के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं वह आईपीएल के अंत तक लीग में खेलते रहेंगे।

8 खिलाड़ी छोड़ेंगे आईपीएल

आईपीएल 2025 में दक्षिण अफ्रीका के कुल 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिसमें से 8 प्लेयर्स WTC फाइनल की टीम का हिस्सा हैं। कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), एडन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस) 30 मई को दक्षिण अफ्रीका की WTC फाइनल स्क्वॉड के बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, जहां वे 3 जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स भी मिस कर सकते हैं प्लेऑफ मुकाबले

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि WTC फाइनल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं। तो आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। अब उनके खिलाड़ी इस बात का फैसला करेंगे कि उन्हें IPL 2025 के प्लेऑफ मैचों में खेलना है या नहीं। आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स), जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), जोस इंगलिस (पंजाब किंग्स), ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। अब देखना ये होगा कि ये सभी प्लेऑफ मैचों के लिए अपनी टीम के जुड़े रहते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया को हराने के लिए इंग्लैंड की तगड़ी चाल, इस खिलाड़ी को बनाया अपनी टीम का हिस्सा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, पाकिस्तान के हिस्से फिर आए चिल्लर

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV