Source :- KHABAR INDIATV
शुभमन गिल और साई सुदर्शन
भारतीय टेस्ट टीम के नए युग की शुरुआत शुभमन गिल की कप्तानी में होगी जिसमें टीम इंडिया अपनी पहली टेस्ट सीरीज 20 जून से इंग्लैंड के दौरे पर खेलेगी। टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए 24 मई को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद सभी की नजरें स्क्वाड पर टिकी हुई थी। गिल को जहां कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है तो वहीं ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं इसके अलावा 8 साल के बाद करुण नायर की भी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। ऐसे में हम आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल 2025 के सीजन में भी खेल रहे हैं और किस टीम से कितने खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं अभिमन्यू ईश्वरन सिर्फ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से किसी भी खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।
दिल्ली कैपिटल्स से केएल राहुल सहित इन प्लेयर्स को मिली जगह
इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित की गई भारतीय टेस्ट टीम में दिल्ली कैपिटल्स से चुने गए प्लेयर्स के नाम देखे जाएं तो उसमें करुण नायर, केएल राहुल और कुलदीप यादव को जगह मिली है। इसमें राहुल और कुलदीप जहां टेस्ट टीम का हिस्सा पिछले कुछ सालों में रहे हैं तो वहीं करुण नायर की 8 साल के बाद इस फॉर्मेट में वापसी देखने को मिली है।
राजस्थान रॉयल्स से 2 प्लेयर्स को मिली जगह
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स टीम से इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित की गई भारतीय टेस्ट टीम में 2 प्लेयर्स को मौका मिला है। इसमें एक नाम युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है तो वहीं दूसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का शामिल है। जायसवाल का पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स से तीन प्लेयर्स को मिला मौका
20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित टीम इंडिया की स्क्वाड में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स से तीन प्लेयर्स को मौका मिला है। इसमें ऋषभ पंत को जहां उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं टीम में शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है, इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी शामिल किया गया है।
पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस से एक-एक प्लेयर को मिली जगह
टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड को देखा जाए तो उसमें पंजाब किंग्स की टीम से अर्शदीप सिंह, मुंबई इंडियंस से जसप्रीत बुमराह, चेन्नई सुपर किंग्स से रवींद्र जडेजा और सनराइजर्स हैदराबाद से नितीश रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।
गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल सहित 5 प्लेयर्स को मिली जगह
शुभमन गिल को जहां भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है तो वहीं गुजरात टाइटंस से कुल 5 प्लेयर्स आईपीएल टीम का हिस्सा बने हैं, इसमें गिल के अलावा मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का टेस्ट स्क्वाड
ये भी पढ़ें
प्लेऑफ से पहले RCB को मिली गुड न्यूज, टीम से आखिरकार जुड़ा मैच विनर गेंदबाज
IPL 2025 में टॉप-2 की रेस हुई दिलचस्प, MI और RCB सहित बाकी दोनों टीमों के लिए बन रहे ये समीकरण
SOURCE : KHABAR INDIAN TV