Source :- KHABAR INDIATV
IPL 2025
IPL 2025 में अब तक 57 मैच खेले जा चुके। सीजन का 58वां मैच धर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच खेला जा रहा था। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद खबर आई कि IPL के 18वें सीजन को स्थगित कर दिया गया है। लगभग 4 दिनों तक IPL के बचे हुए मैचों पर असमंजस की स्थिति बनी रही लेकिन फिर 12 मई को BCCI की ओर से नया शेड्यूल जारी कर दिया गया, लेकिन प्लेऑफ मैचों के वेन्यू का खुलासा नहीं किया गया। अब प्लेऑफ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
IPL 2025 के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, इस सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा, लेकिन किस मैदान पर खेला जाएगा, ये जानकारी नहीं दी गई। अब खबर है कि IPL का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।
BCCI ने अभी तक क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल के वेन्यू का ऐलान नहीं किया है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है। मौसम के कारण ही BCCI ने अभी तक वेन्यू को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है, क्योंकि जल्द ही मानसून का आगाज होने जा रहा है। BCCI शेड्यूल को अंतिम रूप देने से पहले देश भर में मानसून की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा है। हालांकि, उम्मीद है कि अभी अहमदाबाद में जून की शुरुआत में बारिश होने की संभावना नहीं है।
पहले दो प्लेऑफ मैचों के लिए मुंबई एक संभावित वेन्यू बना हुआ है, लेकिन अंतिम निर्णय मानसून पर निर्भर करेगा। शहर में कुछ दिन पहले भारी बारिश हुई थी और तब से मौसम बादल छाए हुए हैं। ऐसे में जल्द ही फैसला लिए जाने की उम्मीद है। अगर दिल्ली, जयपुर या लखनऊ जैसे शहरों पर बारिश के मौसम का असर नहीं पड़ता है, तो बोर्ड इनमें से भी किसी एक शहर को चुन सकता है। ऐसी पूरी संभावना है कि BCCI प्लेऑफ और फाइनल को किसी नए शहर में नहीं ले जाएगा। ये वेन्यू संभवतः उन 6 शहरों में से ही होंगे, जिन्हें बचे हुए 17 लीग मैचों के लिए चुना गया है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV