Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
CSK vs RR

IPL 2025 का 62वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में फैंस को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है। दरअसल अगर आप ध्यान से दोनों टीमों की प्लेइंग XI को देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आज आईपीएल इतिहास के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी आमने-सामने हैं। इससे पहले इस टूर्नामेंट में ऐसा नजारा कभी देखने को नहीं मिला था।

एमएस धोनी और वैभव सूर्यवंशी हैं आमने-सामने

आपको विस्तार से बताएं तो आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं और वह आज का मैच खेल रहे हैं। वहीं इस लीग के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं और वह इस मुकाबले में CSK की कप्तानी भी कर रहे हैं। इस तरह 20 मई को आईपीएल में सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ। आपको बता दें कि 2011 में जब 02 अप्रैल को भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था उससे ठीक पांच दिन पहले वैभव सूर्यवंशी का जन्म हुआ था। उस वक्त शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वैभव और धोनी आईपीएल में एक साथ खेलते हुए दिख सकते हैं। आईपीएल के जारी सीजन में राजस्थान और चेन्नई के बीच एक मैच खेला जा चुका है लेकिन उस मैच में वैभव सूर्यवंशी को खेलने का मौका नहीं मिला था।

दोनों ही टीमें हो चुकी हैं प्लेऑफ की रेस से बाहर

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की प्रदर्शन की बात करें तो वह उतना अच्छा नहीं रहा है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। चेन्नई की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 3 में जीत मिली है। वह 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर हैं। राजस्थान रॉयल्स का भी कुछ ऐसा ही हाल है। टीम ने इस सीजन अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें से उनको भी सिर्फ 3 में जीत मिली है। वो पॉइंट्स टेबल में नौंवें नंबर पर है। राजस्थान की टीम आज लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है और वो इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट को अलविदा कहना चाहेगी।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV