Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
पंजाब किंग्स

Punjab Kings: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस समय उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम से हो रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और दिल्ली कैपिटल्स के सामने 206 रनों का स्कोर बनाया।

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने 7वीं बार बनाया 200 प्लस रनों का स्कोर

मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या बहुत ही शानादर प्रदर्शन कर रहे हैं। 200 प्लस रन बनाते ही पंजाब की टीम ने इतिहास रच दिया है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब की टीम ने 7वीं बार 200 प्लस रनों का आंकड़ा पार किया है और उसने सातों बार पहले बल्लेबाजी की है।

पंजाब आईपीएल में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने आईपीएल के एक सीजन में 7 बार 200 प्लस रनों का स्कोर खड़ा किया है और वह भी पहले बैटिंग करते हुए। उससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 में 6 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 प्लस रनों का स्कोर खड़ा किया था। अब पंजाब ने केकेआर को पीछे कर दिया है।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के 7 टीमों के खिलाफ 200 प्लस रनों के स्कोर

  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ-232 रन
  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ- 219 रन
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ- 245 रन
  • केकेआर के खिलाफ- 201 रन
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ- 236 रन
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ- 219 रन
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ- 206 रन

श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने किया दमदार प्रदर्शन

मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13 मैचों में कुल 488 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं। पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सीजन में मौजूदा सीजन में प्रभसिमरन सिंह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 486 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV