Source :- KHABAR INDIATV
जोफ्रा ऑर्चर, विराट कोहली और गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स
IPL 2025 Playoffs Race: आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को करीबी मुकाबले में 11 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। इसी के साथ प्लेऑफ की रेस बहुत ही रोमांचक हो गई है। अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में 6 टीमें शामिल हैं, जिनमें से तीन टीमों के तो 12-12 अंक हैं। वहीं हार के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।
पहले नंबर पर है गुजरात टाइटंस की टीम
आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 2 मैच हारे हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 1.104 है। उसके इस समय 12 अंक हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसने भी तक 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.657 है। तीसरे नंबर पर आरसीबी की टीम है। उसने अभी तक 9 मैच खेल लिए हैं और 6 में जीत हासिल की है। 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है।
3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का सबसे ज्यादा चांस
दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और आरसीबी तीनों टीमों के 12-12 अंक हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है, क्योंकि दिल्ली और गुजरात दोनों टीमों के 6-6 मैच बचे हुए हैं, जिसमें से प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म करने के लिए इन्हें बस तीन-तीन मैच और जीतने हैं। दूसरी तरफ आरसीबी के पांच मैच बचे हुए हैं, जिसमें से तीन जीतने पर उसका काम बन सकता है। इन टीमों के गेंदबाज और बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
रेस में ये टीमें भी हैं शामिल
वहीं प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस (+0.673 नेट रन रेट), पंजाब किंग्स (+0.177 नेट रन रेट) और लखनऊ सुपर जायंट्स (-0.054 नेट रन रेट) की टीमें भी शामिल हैं। तीनों टीमों के 10-10 अंक हैं। मुंबई और लखनऊ के 9-9 मैच हो चुके हैं। वहीं पंजाब ने अभी तक 8 मुकाबले ही खेले हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए लगभग बंद हो चुके दरवाजे
मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और उसने 7 मैच हारे हैं। चार अंकों के साथ उसका नेट रन नेट माइनस 0.625 है। वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है। राजस्थान के अभी 5 मुकाबले बचे हुए हैं। अगर वह ये सभी पांच मैच भी जीत जाने में सफल हो जाती है, तो उसके सीजन के लीग स्टेज खत्म होने के बाद कुल 14 अंक होंगे और 14 अंकों के साथ किसी भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना इतना आसान नहीं है। उसे दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। अब अगर राजस्थान की टीम यहां से प्लेऑफ में पहुंचती है, तो ये किसी करिश्मे से कम नहीं होगा।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV