Source :- KHABAR INDIATV
ट्रेविस हेड और पैट कमिंस
Sunrisers Hyderabad: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद सीजफायर पर आम सहमति बन गई। इसके बाद BCCI ने आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसमें 17 मई से मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा। वहीं इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। पैट कमिंस और ट्रेविस हेड दो प्लेयर्स ऐसे हैं, जो आईपीएल और WTC फाइनल दोनों में खेल सकते हैं।
स्वदेश लौट गए थे कमिंस और हेड
जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ा और युद्ध जैसी स्थिति आ गई, तो आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले पैट कमिंस और ट्रेविस हेड स्वदेश लौट गए थे। अब उनके वापस आने की संभावना है। वहीं इन दोनों ही प्लेयर्स को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में भी जगह मिली है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से हो चुकी बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन लीग स्टेज में अभी भी उसके तीन मुकाबले बचे हुए हैं। जो उसे LSG, आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने हैं। उसका लीग स्टेज में आखिरी मैच 25 मई को केकेआर के खिलाफ होना है। ऐसे में पैट कमिंस और ट्रेविस हेड 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मैच खेलकर स्वदेश लौट सकते हैं और फिर 11 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल में हिस्सा भी ले सकते हैं।
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पैट कमिंस के मैनेजर नील मैक्सवेल ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के तौर पर उनकी जिम्मेदारी है और वो वापस लौटने के बारे में सोच रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि आईपीएल में खेलने या ना खेलने का फैसला पूरी तरह से प्लेयर्स का होगा और वह इसका सम्मान करेंगे।
8वें नंबर पर मौजूद है टीम
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने सिर्फ तीन में जीत हासिल की है और 7 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.192 है। वह 8वें नंबर पर मौजूद है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV