Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : TWITTER
आईपीएल 2025 में सभी टीमों के कप्तान

गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। इसके बाद गुजरात ने जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड की बेहतरीन पारियों की वजह से ही टारगेट हासिल कर लिया। बटलर ने 97 रनों की पारी खेली। लेकिन अब जीत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम को तगड़ा झटका लगा है और कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया गया है।

गिल पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। यह IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस बार स्लो ओवर रेट अपराधों के लिए लगने वाले बैन को हटा दिया है। अब स्लो ओवर रेट की वजह से आईपीएल कप्तानों को डिमेरिट अंक और जुर्माना लगाया जाता है।

प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंची गुजरात टाइटंस की टीम

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करके गुजरात टाइटंस को खूब फायदा हुआ है और वह मौजूदा सीजन की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें पांच में जीत दर्ज की है और दो मुकाबले हारे हैं। 10 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.984 है। उसके अभी मौजूदा सीजन में 7 मुकाबले बचे हुए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत ही ज्यादा हैं।

बटलर ने खेली बड़ी पारी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम के लिए जोस बटलर ने 54 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल हैं। शेरफेन रदरफोर्ड ने 43 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। वहीं टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV