Source :- KHABAR INDIATV
RR vs LSG
आईपीएल 2025 में लीग स्टेज का आधा सफर खत्म हो चुका है। सभी टीमों को कुल 14 मैच लीग मैच खेलने होते हैं। 19 अप्रैल तक सभी 10 टीमों ने कम-कम से 7 मुकाबले खेल लिए हैं। वहीं लखनऊ और राजस्थान ये दो टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अब तक 8-8 मुकाबले खेले हैं। आधा लीग फेज खत्म होने के बाद प्लेऑफ की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। 4 टीमें ऐसी हैं जिनके पास अभी फिलहाल 10 अंक हैं।
ये टीमें हैं टॉप-4 की रेस में आगे
गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ये 4 टीमें ऐसी हैं जिनके खाते में अभी 10 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में यही टीम टॉप-4 में है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो वहां गुजरात की टीम नंबर 1 पर, दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर, पंजाब की टीम तीसरे और लखनऊ चौथे नंबर पर मौजूद है। ऐसा लग रहा है कि यही 4 टीम प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे भी है। लखनऊ ने 8 और बाकी टीमों ने सात-सात मैच खेले हैं। अगर ये टीमें अब आने वाले तीन मुकाबले भी जीत जाती हैं तो वो आसानी से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं।
RCB फिलहाल टॉप-4 से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सात में से चार मैच जीते हैं और टीम 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। RCB एकमात्र ऐसी टीम है जिनके खाते में आठ अंक हैं। छठे और सातवें नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ने 7-7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है और उनके पास अभी 6 पॉइंट्स हैं। अगर ये टीमें आने वाले मैचों अच्छा प्रदर्शन करती है तो ये प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है।
इन टीमों के लिए प्लेऑफ का सफर हुआ मुश्किल
राजस्थान रॉयल्स ने 8 मैचों में 2 जीत दर्ज की है और उनके पास 4 अंक हैं। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने 7-7 मैचों में 2 जीत के साथ 4-4 अंक हासिल किए हैं। राजस्थान इस समय आठवें, SRH नौवें और CSK 10वें नंबर पर मौजूद है। राजस्थान, हैदराबाद और चेन्नई के लिए यहां से प्लेऑफ का सफर तय करना मुश्किल लग रहा है। इन टीमों को टॉप-4 में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें
WC 2025 के लिए सभी 8 टीमें हो गईं तय, पाकिस्तान के बाद अब इस टीम ने किया क्वालीफाई, WI का सपना टूटा
वैभव सूर्यवंशी ने आते ही मैदान पर दिखाया अपना जलवा, आउट होते ही आंखों से निकले आंसू; देखें VIDEO
SOURCE : KHABAR INDIAN TV