Source :- KHABAR INDIATV
IPL 2025: नवंबर 2024 में जब आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई तो टीमों ने कई दांव खेले और अपनी पसंद के खिलाड़ियों को अपने पाले में शामिल कर लिया। हालांकि इस बार काफी पहले ही नीलामी हो गई थी, इसलिए ये अंदाज लगाना मुश्किल था कि जब आईपीएल शुरू होगा, तब तक कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेगा। ऐसे में कई धाकड़ खिलाड़ी कम दाम पर भी मिल गए थे, जो अब क्रिकेट के मैदान पर तहलका मचा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं करुण नायर की। जो इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में खूब रन बना रहे हैं, लेकिन आईपीएल के लिए उन्हें काफी कम कीमत मिली थी।
केवल 50 लाख रुपये में दिल्ली में शामिल हो गए करुण नायर
करुण नायर पिछले कुछ वक्त से आईपीएल में गायब से हैं। इस बार जब उनका नाम आईपीएल नीलामी के दौरान पुकारा गया तो वे केवल 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर आए थे। पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई। बीच में एक बार आरसीबी ने भी उन्हें अपने साथ करने की कोशिश की, लेकिन जब दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये की बोली लगा दी तो कोई और नहीं आया। यानी दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये की मामूली कीमत पर उन्हें खरीद लिया।
हर मैच में लगा रहे हैं रनों का अंबार
उस वक्त यानी जब आईपीएल 2025 के लिए नीलामी हुई थी, तब हो सकता है कि करुण नायर की ये कीमत सही लगी हो, लेकिन अगर आज बात करें तो लगता है कि दिल्ली ने बड़ा दांव खेलते हुए एक बड़े खिलाड़ी को कौड़ियों के भाव खरीद लिया है। क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी में तो करुण नायर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शतक से नीचे उनकी बात ही नहीं हो रही है। हर मुकाबले में ऐसा लगता है कि वे शतक लगा देंगे। खास बात ये भी है कि वे अभी तक इस टूर्नामेंट में एक ही बार आउट हुए हैं, बाकी तो कोई उन्हें आउट तक नहीं कर पा रहा है तो रनों पर विराम कैसे लगेगा।
क्या आईपीएल में मिलेगा खेलने का मौका
अब देखना ये होगा कि अगले दो महीने तक यानी मार्च तक क्या करुण नायर का यही फार्म जारी रहेगा। अगर ऐसा ही वे खेलते रहे तो क्या दिल्ली की टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देगी। क्योंकि वे लॉन्ग फॉर्मेट में रन बना रहे हैं और आईपीएल क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है, यहां आते ही तेजी से रन बनाने होते हैं। फिलहाल तो सभी की नजर इस पर है कि जब फाइनल में करुण नायर खेलने के लिए उतरेंगे तो कैसा प्रदर्शन करते हैं और उनका रनों का अंबार कहां जाक रुकता है।
यह भी पढ़ें
CSK के स्टार खिलाड़ी के बल्ले में लगी जंग, टीम इंडिया से बाहर, IPL 2025 में भी पड़ेगा असर
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा एक और झटका, ये खिलाड़ी भी हो गया चोटिल
SOURCE : KHABAR INDIAN TV