Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
IPL 2025 ट्रॉफी

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आने वाले कुछ दिनों में भारत में स्थिति सामान्य होती है तो जल्द ही आईपीएल के मुकाबले फिर से शुरू हो सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक हफ्ते के लिए आईपीएल को रोका गया था। उसके बाद से अब फैंस आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी करेंगे मीटिंग

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल, पदाधिकारी और अधिकारी 11 मई को मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। उस मीटिंग के दौरान सभी अधिकारी टूर्नामेंट के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे और इसे पूरा करने का सबसे अच्छा और संभव तरीका तय करेंगे। इस मीटिंग के दौरान यह फैसला किया जाएगा कि बचे हुए मुकाबले किन मैदानों पर खेला जाएगा।

सीमित वेन्यू पर खेले जा सकते हैं आईपीएल के मुकाबले

इसक लेकर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि जब आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो तो इसके बचे हुए मुकाबले लिमिटेड वेन्यू पर खेले जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 3 या 4 शहरों तक इसे सीमित रखा जा सकता है, ताकि ट्रेवल कम हो और कुछ डबल हेडर रखकर इस टूर्नामेंट को मई के आखिर तक कैसे भी खत्म किया जाए।

आईपीएल 2025 के बाद भारत को करना है इंग्लैंड का दौरा

आपको बता दें कि आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। वहीं अगर आईपीएल के मुकाबले 25 मई के बाद खेले जाते हैं तो फिर विदेशी खिलाड़ियों के उपलब्धता एक बड़ा सवाल होगा। बीसीसीआई टीम इंडिया के इंग्लैंड के दौरे और इंटरनेशनल कैलेंडर को देखते हुए टूर्नामेंट को जल्द खत्म करना चाहेगी। अब देखना ये होगा कि मीटिंग में बीसीसीआई के अधिकारी क्या फैसला करते हैं।

यह भी पढ़ें

आईपीएल के लिए BCCI ने तैयार किया प्लान B! इन तीन वेन्यू को चुना गया

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, यूएई-कतर मैच में हुआ ये गजब कारनामा

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV