Source :- KHABAR INDIATV
क्रिकेट फैंस और रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। आरसीबी इस तरह आईपीएल प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच गई है जबकि केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। शाम 6 बजे के आसपास शुरू हुई बारिश बंद नहीं हुई जिससे टॉस भी नहीं हो सका और अधिकारियों ने आखिरकार रात 10.24 बजे खेल रद्द करने का फैसला किया। अब मैच रद्द होने के बाद फैंस के टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे।
बारिश ने किया था खेल खराब
आरसीबी और केकेआर के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था, लेकिन बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। अब आरसीबी फ्रेंचाइजी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया है कि सभी वैध टिकट धारक पैसे वापस पाने के हकदार हैं।
खाते में वापस होंगे पैसे
डिजिटल टिकट धारकों को टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल किए गए उनके खाते में 10 वर्किंग डेस के भीतर रिफंड जारी किया जाएगा। यदि आपको 31 मई तक रिफंड नहीं मिलता है, तो कृपया अपने बुकिंग विवरण के साथ refund@ticketgenie.in पर एक ईमेल भेजें।
जिन क्रिकेट फैंस ने टिकट खिड़की से टिकट खरीदा था। उन्हें रिफंड का दावा करने के लिए अपने मूल टिकट को संबंधित आधिकारिक स्रोत को सौंपना होगा, जहां से उन्होंने टिकट खरीदे थे। कॉम्प्लिमेंटरी टिकटों के लिए रिफंड लागू नहीं है। रिफंड प्रोसेसे के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया rcbtickets@ticketgenie.in पर ईमेल भेजें।
आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद
आरसीबी के अब 12 मैच में 17 अंक हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी। फिलहाल वे गुजरात टाइटंस (16 अंक) से आगे प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। आरसीबी को अभी सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। दूसरी तरफ केकेआर के 13 मैचों में 11 अंक हैं और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV