Source :- KHABAR INDIATV
कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL 2025 एक छोटे ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं और 4 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल है। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद बड़ा फैसला लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR ने IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए अपनी टीम में बदलाव करते हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल की जगह मध्य प्रदेश के युवा स्पिनर शिवम शुक्ला को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। फ्रेंचाइजी ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की।
दरअसल, केकेआर ने पहले ही जानकारी दी थी कि रोवमैन पॉवेल और इंग्लैंड के मोईन अली दोनों ही मेडिकल कारणों के चलते टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे। फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा कि रोवमैन एक प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और IPL में आगे हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में गेंद से किया कमाल
29 साल के शिवम शुक्ला ने अभी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ही सीजन खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जहां वे 10 विकेट के साथ टूर्नामेंट सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
आखिरी मैच में KKR की SRH से टक्कर
गौरतलब है कि IPL 2024 के चैंपियन केकेआर का इस बार खिताब बचाने का सपना टूट चुका है। बेंगलुरु में बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने से टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। KKR का लीग स्टेज में अब सिर्फ एक आखिरी मुकाबला बचा है। KKR की टीम 25 मई को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने अभियान का समापन करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि शिवम शुक्ला को इस मुकाबले में मौका मिलता है या नहीं और यदि मिलता है तो वे अपनी मिस्ट्री स्पिन से क्या कमाल कर पाते हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV