Source :- KHABAR INDIATV
टॉप-2 पर फिनिश करने की चारों टीमों के बीच दिलचस्प जंग।
आईपीएल 2025 सीजन के लीग स्टेज मुकाबले 27 मई को खत्म हो जाएंगे, जिसमें प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों का फैसला जब लीग स्टेज के 7 मुकाबले बचे थे तो उसी समय हो गया था। हालांकि उसके बाद से अभी तक ये तय नहीं हो सका है कि कौन सी दो टीमें टॉप-2 पर रहते हुए लीग स्टेज के मुकाबलों का अंत करेगी इसको लेकर अभी तक तय नहीं हो पाया है। ऐसे में फैंस को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले तक का इंतजार करना होगा। इस बार प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने जगह बनाई है, ऐसे में टॉप-2 पर फिनिश करने के लिए चारों टीमों के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
गुजरात टाइटंस को सिर्फ जीतना होगा अपना आखिरी मुकाबला
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम का आईपीएल 2025 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। गुजरात की टीम ने लीग स्टेज में 13 मुकाबले खेलने के साथ 18 अंक हासिल किए हैं और उनका नेट रनरेट +0.602 का है। गुजरात टाइटंस की टीम को यदि टॉप-2 पर फिनिश करना है तो उन्हें सिर्फ अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतना होगा। हालांकि यदि वह ऐसा करने में कामयाब नहीं होते हैं तो उस स्थिति में गुजरात की टीम के लिए टॉप-2 में फिनिश करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि आरसीबी यदि लखनऊ के खिलाफ अपना मैच जीत जाती है तो ऐसे में उनके 19 अंक हो जाएंगे वहीं पंजाब और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसका टॉप-2 पर खत्म करना लगभग तय माना जा सकता है। पंजाब जहां प्वाइंट्स के मामले में पीछे छोड़ देगी तो वहीं मुंबई जीत हासिल करती है तो उनके 18 अंक ही होंगे लेकिन नेट रनरेट अभी गुजरात से काफी बेहतर है।
आरसीबी को अपना आखिरी मुकाबला जीतने के साथ गुजरात और पंजाब के मैच पर नजर रखनी होगी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पास भी टॉप-2 पर फिनिश करने का मौका अभी बाकी है। लीग स्टेज में 13 मैचों के बाद उनके 17 अंक हैं वहीं आरसीबी को जहां लखनऊ के खिलाफ होने वाला अपना आखिरी मैच जीतना होगा तो वहीं इस बात की उम्मीद भी करनी होगी कि गुजरात की टीम को सीएसके के खिलाफ मैच में हार मिले तो वहीं पंजाब किंग्स भी मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार का सामना करे। हालांकि यदि ऐसा नहीं होता है तो उस स्थिति में आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा जिसमें वह पिछले पांच सीजन में से चार बार खेल चुके हैं।
मुंबई इंडियंस के पास भी टॉप-2 पर फिनिश करने का मौका
इस सीजन मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी जिसमें उन्हें अपने पहले 5 मुकाबलों में से चार में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद मुंबई ने ऐसा कमबैक किया कि अब जहां प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं तो वहीं उनके पास भी टॉप-2 पर फिनिश करने का मौका है। मुंबई के अभी 16 अंक हैं और यदि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत लेते हैं तो लीग स्टेज का अंत 18 अंकों के साथ करेंगे। वहीं टॉप-2 पर फिनिश करने के लिए मुंबई को उम्मीद करनी पड़ेगी कि या तो गुजरात टाइटंस या फिर आरसीबी में से कोई एक अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करे।
पंजाब किंग्स के लिए बन रहे ये समीकरण
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स के 13 मैचों के बाद कुल 17 अंक हैं। वहीं उन्हें लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ खेलना है, जिसमें यदि वह जीत हासिल करते हैं तो ऐसी स्थिति में पंजाब के लिए टॉप-2 पर रहते हुए फिनिश करना थोड़ा आसान हो जाएगा। पंजाब को वहीं उम्मीद करनी पड़ेगी कि या सीएसके की टीम गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करे या फिर आरसीबी को लखनऊ के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़े। वहीं यदि आरसीबी की टीम जीत हासिल करती है तो उस स्थिति में नेट रनरेट की अहमियत काफी बढ़ जाएगी। वहीं यदि पंजाब किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो वह टॉप-2 में रहते हुए फिनिश नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में सेलेक्शन होते ही फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी, कुछ समय पहले तक था गुमनाम
भारत के नए टेस्ट शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड, सिर्फ बना पाए हैं इतने रन
SOURCE : KHABAR INDIAN TV