Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
टिम डेविड और फिल साल्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। आईपीएल 2025 का शेड्यूल एक हफ्ते के बाद आने की संभावना है। इसी बीच टीमों के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी शनिवार को अपने अपने देश लौट गए। 

टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद से खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अपने अपने शहर लौटने लगे जबकि कई विदेशी खिलाड़ी भी लौट रहे हैं। आरसीबी के विदेशी खिलाड़ियों में टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, फिल साल्ट , जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिडी और नुवान तुषारा हैं। विदेशी सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच एंडी फ्लावर, गेंदबाजी कोच एडम गिफिथ, क्रिकेट परिचालन निदेशक मो बोबाट, टीम फिजियो इवान स्पीचली और फ्रेडी विल्डे शामिल हैं । 

RCB मे बीसीसीआई का जताया आभार

आरसीबी ने एर स्टेटमेंट में बताया है कि हम बीसीसीआई, स्थानीय अधिकारियों और पुलिस के सहयोग के लिए शुक्रगुजार हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के एक अधिकारी ने भी बताया कि उसके कुछ विदेशी खिलाड़ी शनिवार को चले गए हैं जबकि कुछ अभी भारत में ही रूकेंगे।  

मैच रद्द होने के बाद ट्रेन से दिल्ली पहुंचे थे खिलाड़ी

धर्मशाला में आईपीएल मैच रद्द होने के बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अलग-अलग बैच में होशियारपुर से जालंधर रेलवे स्टेशन लाया गया था। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस से उन्हें दिल्ली लाया गया। पंजाब किंग्स के एक सूत्र ने बताया कि उसके अधिकांश विदेशी खिलाड़ी रवाना हो गए हैं। इस बीच BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि हालात की व्यापक समीक्षा के बाद टूर्नामेंट का संशोधित कार्यक्रम और वेन्यू की जानकारी दी जाएगी।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

‘कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है’, पाकिस्तान के धोखा देने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने दिया ऐसा रिएक्शन

आईपीएल के लिए BCCI ने तैयार किया प्लान B! इन तीन वेन्यू को चुना गया

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV