Source :- KHABAR INDIATV
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ऑक्शन में रिकॉर्ड रकम के साथ ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने वाली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) आज यानी 20 जनवरी को भारत के इस स्टार विकेटकीपर को अपना अगला कप्तान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने बिना कुछ खुलासा किये मीडिया को खास बातचीत के लिए बुलाया है। इस दौरान टीम की नयी जर्सी का अनावरण भी होने की संभावना है।
एलएसजी ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा था। पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर चुके हैं। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 2022 में अस्तित्व में आयी इस फ्रेंचाइजी का तीन सत्र तक नेतृत्व किया था। फ्रेंचाइजी ने हालांकि उन्हें रिटेन नहीं किया। लखनऊ की यह टीम 2024 सत्र में सातवें स्थान पर रही थी।
आज होगा कप्तान का खुलासा
टीम ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया था जबकि नीलामी में डेविड मिलर, मिशेल मार्श और एडेन मार्कराम के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप और आवेश खान के लिए सफल बोली लगायी थी। नीलामी के बाद पूरन, मार्श, मार्कराम और मिलर को भी कप्तानी का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था लेकिन समझा जाता है कि टीम किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी देना चाहती है। IPL 2025 से पहले 10 फ्रेंचाइजी में से 6 फ्रेंचाइजी अपने-अपने कप्तान का ऐलान कर चुकी हैं। जिन टीमों के कप्तानों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है, उनमें KKR, RCB, LSG और दिल्ली कैपिटल्स की टीम शामिल हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पूरी टीम: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसीन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आवेश खान, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह, एम. सिद्धार्थ, आकाश सिंह, शेमार जोसेफ, मैथ्यू ब्रीत्जके, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV