Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY, AP, GETTY
विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल

IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस की टीम ने सांसें रोक देने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने मैच में कई बार खलल डाला और फिर मैच को 19 ओवर का कर दिया गया, जहां गुजरात ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है। अब जीत से उसने प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है।

प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पहुंची गुजरात टाइटंस की टीम

मौजूदा सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.793 है। गुजरात ने RCB की टीम से प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज ले लिया है। अब आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

आरसीबी की टीम के हैं 16 अंक

आरसीबी ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। पंजाब किंग्स की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने 11 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 15 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.376 है।

मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे से चौथे नंबर पर पहुंच गई है और उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है। उसने अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत हासिल की है और 5 मैच हारे हैं। उसके अभी 14 प्वाइंट्स  हैं।

प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं ये टीमें

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और चार मैच हारे हैं। 13 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.362 है। दिल्ली के अलावा केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स की भी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा हैं।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV