Source :- KHABAR INDIATV
दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन में अब तक 74 में से कुल 48 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले को केकेआर की टीम ने 14 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अभी भी खुद को प्लेऑफ की रेस में शामिल रखा हुआ है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स जो एक समय प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार दिखाई दे रही थी उन्हें पिछले 2 मुकाबलों में मिली लगातार दो हार के बाद थोड़ा झटका जरूर लगा है।
केकेआर प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन भले ही अब तक अच्छा नहीं रहा है लेकिन वह अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखे हुए हैं। केकेआर ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 को जहां वह जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच रद्द हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब 9 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे चार मैचों में जीत हासिल करनी होगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बात की जाए तो वह अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं, जिसमें उनके 10 मैचों में 12 अंक हैं और यदि उन्हें टॉप-4 में खत्म करना है तो अपने बाकी बचे 4 मैचों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा जो उनको हैदराबाद, पंजाब, गुजरात और मुंबई के खिलाफ खेलने हैं।
आरसीबी पहले नंबर पर काबिज
रजत पाटीदार की कप्तानी में इस सीजन खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह प्वाइंट्स टेबल में 10 मैच खेलने के बाद 7 जीत के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है तो वहीं मुंबई इंडियंस जिनका सीजन के शुरुआती दौर में खराब प्रदर्शन देखने को मिला था उन्होंने भी अपने पिछले 5 मैचों को जीतने के साथ शानदार वापसी की है और अभी प्लेऑफ में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इसके अलावा गुजरात टाइटंस 12 अंकों को साथ तीसरे नंबर पर है।
यहां पर देखिए IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल
ये भी पढ़ें
फॉफ डुप्लेसी ने एमएस धोनी को छोड़ा पीछे, कमबैक करते ही मचा दी खलबली
दिल्ली की हार का सबसे बड़ा विलेन, टीम के भरोसे की लगा दी लंका
SOURCE : KHABAR INDIAN TV