Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रोमारियो शेफर्ड, मिचेल स्टार्क और जोस बटलर

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल सामने आ गया है। अब 17 मई से आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल आते ही एक बड़ा पेंच फंस गया है, जिस बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले खेले जाएंगे। उसी दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कुछ प्लेयर्स आईपीएल 2025 के मैच मिस कर सकते हैं।

11 जून से होगा WTC 2025 फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें खिताब जीतने के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी। ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स आईपीएल 2025 से ब्रेक ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स और जोश हेजलवुड आरसीबी की तरफ से खेलते हैं। इन प्लेयर्स के वापस ना लौटने से दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी को झटका लग सकता है, क्योंकि ये बॉलिंग लाइन अप की अहम कड़ी हैं और अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी वनडे सीरीज

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से 3 जून तक वनडे सीरीज खेली जानी है। ऐसे में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के प्लेयर्स पर भी खेलने पर बड़ा संशय खड़ा हो सकता है। आईपीएल 2025 में खेलने वाले इंग्लैंड के बड़े नामों में जोस बटलर, जोफ्रा ऑर्चर सैम करन, विल जैक्स, फिल साल्ट और रीस टॉप्ले, मोईन अली शामिल हैं। वहीं वेस्टइंडीज के बड़े प्लेयर्स में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकलोस पूरन और रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं। ऐसे में इन से कुछ प्लेयर्स वनडे सीरीज में खेल सकते हैं और आईपीएल 2025 के मैच मिस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के शेड्यूल बदलने से पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर! 11 साल बाद होने जा रहा ऐसा

IPL 2025 का नया शेड्यूल आया सामने, बदली फाइनल की तारीख; जानें कहां होंगे मैच

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV