Source :- LIVE HINDUSTAN

GK Energy: सोलर वाटर पंप के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कमिशनिंग की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी जीके एनर्जी ने आईपीओ के लिए पिछले साल दिसंबर में आवेदन किया था। अब कंपनी ने सेबी को नए फाइनेंशियल रिजल्ट से अवगत कराया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
IPO के लिए कंपनी ने किया है आवेदन, मजबूत नतीजों से सेबी को कराया अपडेट

GK Energy: सोलर वाटर पंप के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कमिशनिंग की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी जीके एनर्जी ने आईपीओ के लिए पिछले साल दिसंबर में आवेदन किया था। अब कंपनी ने सेबी को नए फाइनेंशियल रिजल्ट से अवगत कराया है। इस दौरान कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। बीते 2 वित्त वर्ष पुणे के इस कंपनी के लिए शानदार साबित हुए हैं।

ये भी पढ़ें:1 दिन में 13 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में IPO की मजबूत स्थिति

कितना रहा है रेवन्यू?

वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 285.03 करोड़ रुपये रहा था। लेकिन वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1094.83 करोड़ रुपये रहा था। जीके एनर्जी का EBITDA वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 11.6 गुना इजाफे के साथ इस 199.68 करोड़ रुपये रहा है। टैक्स भुगतान के बाद जीके एनर्जी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान) के बाद 133.20 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2025 में रहा है। वित्त वर्ष 2023 में प्रॉफिट 10 करोड़ रुपये रहा था।

13 दिसंबर को आईपीओ के लिए किया था आवेदन

जीके एनर्जी ने आईपीओ के लिए 13 दिसंबर 2024 को आवेदन किया था। आईपीओ के लिए 2 रुपये प्रति शेयर फेश वैल्यू निर्धारित किया गया है। कंपनी के इश्यू में फ्रेश शेयर और ऑफर फार से दोनों रहेगा। सेबी को दी जानकारी के अनुसार कंपनी 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 8400000 शेयर जारी करेगी।

ये भी पढ़ें:328 रुपये पर लिस्ट हुआ Ather Energy IPO, लिस्टिंग के बाद बिखरा शेयर

क्या होगा फ्रेश इश्यू का पैसा?

फ्रेश इश्यू का 422.46 करोड़ रुपये कंपनी लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट मामलों के लिए आवंटित किया जाएगा। 31 मार्च 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 714.28 करोड़ रुपये रहा था।

आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN