Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/jhanak_spoiler_11_25_1736585655764_1736585666288.pngस्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। झनक बखूबी अपनी नई बहू की जिम्मेदारी निभा रही है। उसने घर में आए मेहमानों और पंडितों के लिए खाना बनाया है। विहान की मां को लग रहा है कि झनक अच्छा खाना नहीं बना पाएगी, लेकिन जैसे ही पंडित जी झनक के हाथ का खाना खाते हैं। वो उसकी तारीफ करते नहीं सुनते। झनक की तारीफ सुनते ही विहान की मां को झटका लगेगा। पूरा घर झनक की तारीफ कर रहा होगा और विहान की मां चुप्पी साधे खड़ी रहेंगी।
अनिरुद्ध को सता रही झनक की चिंता
इधर अनिरुद्ध को लगातार झनक की चिंता सता रही है। वो आदित्य से लगातार झनक के बारे में पूछताछ कर रहा है। वहीं, विहान का फोन आने के बाद वो सोचता है कि वो विहान से मिलने के बहाने उसके घर से महाराष्ट्र जा सकता है जहां वो झनक के बारे में पता कर सकेगा।
झनक को ढूंढने का क्या है अनिरुद्ध का प्लान?
अनिरुद्ध विहान के घर जाने का प्लान बनाएगा। वो अर्शी से भी बात कर लेगा। अर्शी का जवाब जानने के बाद वो उससे कहेगा कि अगर वो नहीं चाहती तो वो नहीं जाएगा। अर्शी कहेगी कि अब वो उसे किसी भी चीज के लिए उसे नहीं रोकेगी। अनिरुद्ध उससे कहेगा कि वो तीन-चार दिनों में वापस आ जाएगा। अर्शी अनिरुद्ध से पूछेगी कि वो वहां से मुंबई जाएगा। अर्शी का सवाल सुनने के बाद अनिरुद्ध हैरान रह जाएगा।
झनक और अनिरुद्ध की होगी मुलाकात
विहान के घर पहुंचने के बाद झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होगी। हालांकि, झनक जब अनिरुद्ध से मिलेगी तो अपने चेहरे पर घूंघट रखकर मिलेगी। अनिरुद्ध को देखते ही झनक को झटका लगेगा। अनिरुद्ध झनक का चेहरा तो नहीं देख पाएगा, लेकिन उसे झनक के आसपास होने का एहसास होगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN