Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/jhanak_snir_1746889374422_1746889381153.pngस्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते हैं। अब शो में अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात हो गई है। क्या झनक अनिरुद्ध झनक के साथ बोस परिवार में फिर एक बार वापसी करेगी?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध उस गांव में पहुंच गया है कि जहां झनक पांच साल से रह रही है। गांव पहुंचते ही अनिरुद्ध का आमना-सामना पराशर से होता है। पांच साल बीत जाने के बाद भी अनिरुद्ध और अर्शी साथ हैं, लेकिन उनके रिश्ते में भी अभी भी दूरियां हैं। अर्शी की मां को जेल हो गई है। इस बात से वो काफी परेशान है, लेकिन अनिरुद्ध अर्शी की इस परेशानी पर बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है।
झनक को देख हैरान होगा अनिरुद्ध
आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि पराशर अनिरुद्ध पर हाथ उठाने जा रहा होता कि तभी वहां झनक आती है और उसे रोक देती है। झनक को पांच साल बाद देखकर अनिरुद्ध हैरान रह जाता है। गांव में सभी को झनक का नाम नूतन पता है। अनिरुद्ध जैसे ही झनक को देखेगा वो उसे उसके असली नाम से बुलाएगा।
झनक से क्या बात करेगा अनिरुद्ध?
झनक अपना असली नाम सुनते ही सभी के सामने कहेगी कि वो किसी झनक को नहीं जानती है। अनिरुद्ध के साथ लोग आए वापस चले जाएंगे। अनिरुद्ध वहीं उसी गांव में रुकेगा। अनिरुद्ध झनक से अलग से बात करेगा। वो झनक से कहेगा कि उसे अंदाजा नहीं है कि वो उसके बिना कितना परेशान है। वो झनक से कहेगा कि वो बिलकुल पहचान में नहीं आ पा रही है। वो झनक से पूछेगा कि वो इस गांव में क्यों है? इसपर झनक कहेगी कि फिर उसे कहां होना चाहिए था? झनक उससे पूछेगा कि क्या उसे उसके साथ वापस जाना चाहिए। अब शो में देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक एक बार फिर बोस परिवार में वापसी करेगी?
SOURCE : LIVE HINDUSTAN