Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/24/1200x900/jhanak_spoiler_24_may_1748106621544_1748106624916.pngस्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में आप देखेंगे कि पराशर सारे गांववालों को झनक की सच्चाई बताएगा। वहीं, झनक फैसला लेगी कि वो अपनी प्रेग्नेंसी की बात बोस हाउस में किसी को नहीं बताएगी।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अप्पी दीदी की तबीयत बहुत खराब है। इधर गांववालों को पता चल गया है कि झनक प्रेग्नेंट है। गांववालों को ये लग रहा है कि बच्चे के पिता पराशर है, लेकिन पराशर अब झनक की सच्चाई पूरे गांववालों को बताएगा। झनक की सच्चाई जानने के बाद कनिका बड़ा ड्रामा करेगी। इधर अप्पू दीदी काजल और ललॉन की शादी की बात करेंगी।
पराशर गांववालों को बताएगा सच
पराशर को जैसे ही पता चलेगा कि झनक प्रेग्नेंट है, वो समझ जाएगा कि उस बच्चे का पिता अनिरुद्ध है। गांववालों को जैसे ही झनक की प्रेग्नेंसी की बात पता चलेगी वो खुश हो जाएंगे। उन्हें लगेगा कि पराशर पिता बनने वाला है। हालांकि, पराशर अब गांववालों को सारा सच बता देगा। पराशर झनक से पहले बात करेगा और फिर अपनी बुआ और कनिका समेत पूरे गांव को बताएदा कि वो झनक के बच्चे का पिता नहीं है।
झनक के साथ खड़ा है पराशर
इतना ही नहीं, पराशर बताएगा कि झनक उसकी पत्नी नहीं है। वो बताएगा कि झनक को रहने के लिए जगह चाहिए थी और वो लोग उसे ऐसे गांव में रहने नहीं दे रहे थे। इस वजह से उसने सभी गांववालों से झूठ बोला। ये जानने के बाद कनिका कहेगी कि वो पहले से ही कह रही थी कि पराशर और झनक की शादी एक झूठ है। अपनी बात बताने के बाद भी पराशर झनक को अपने घर में ही रखेगा।
झनक ने लिया ये फैसला
इधर झनक पराशर को कहेगा कि उसने फैसला लिया है कि वो अपने बच्चे के बारे में बोस हाउस में किसी को नहीं बताएगी। वो कहेगी कि जो व्यक्ति मां की इज्जत नहीं करता, वो उस बच्चे को सम्मान कैसे देगा। यहां झनक अनिरुद्ध की बात कर रही होती है। वो कहती है कि वो लोग उसके बच्चे को इज्जत नहीं देंगे, उलटा वो लोग उसको बदनाम करेंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN