Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/01/1200x900/jhanak_spoiler_01-05_1746108677215_1746108681910.png

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब नया ट्विस्ट आनेवाला है। अनिरुद्ध के घर में अर्शी की वापसी हो गई है। उधर, ललॉन का पूरा परिवार परेशान है क्योंकि अप्पू को कैंसर की जानलेवा बीमारी हो गई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: पराशर पर भड़की झनक, क्या गांव को छोड़कर चली जाएगी?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी की बोस परिवार में वापसी हो गई है। इधर झनक की पेशी गांव के सरपंच के सामने होती है। गांव के सरपंच झनक से सवाल जवाब करते हैं। साथ ही, झनक को गांव में लाने वाले पराशर से भी सरपंच जी सवाल जवाब कर रहे हैं। सरपंच जी साफ करते हैं कि अगर पराशर से झनक से शादी नहीं की है और वो बच्ची झनक की नहीं है तो झनक इस गांव में नहीं रह सकती है।

पराशर से गुस्सा हुई झनक

सरपंच के फैसले से परेशान पराशर पूरे गांव के सामने कहता है कि वो बच्ची उसी की है। अब आप देखेंगे कि पराशर की इस बात से झनक बुरी तरह नाराज हो जाएगी। झनक पराशर को बुरा भला कहेगी। झनक पराशर की उन गुंडों से तुलना करेगी जो उसके पीछे पड़े थे। इस बात से पराशर बुरी तरह नाराज हो जाएगा। वो झनक पर चिल्लाएगा। झनक पराशर का गुस्सा देखकर कहेगी कि वो गांववालों या उससे डरती नहीं है।

किस बात से नाराज है झनक

पराशर ने उस बच्ची को सिर्फ झनक और उस बच्ची की सुरक्षा के लिए अपनाया है। हालांकि, झनक इस ऐलान से बिल्कुल भी खुश नहीं है। वो कहेगी कि उसने बस मदद मांगी थी। उसे ये नहीं पता था कि इस मदद के बदले उसे किसी की पत्नी बनना पड़ेगा।

अप्पू को हुआ कैंसर

इधर ललॉन के घर में परेशानी का माहौल है। अप्पू को कैंसर की जानलेवा बीमारी हो गई है। डॉक्टर ने ललॉन को कहा है कि अप्पू ठीक नहीं हो सकती है। अप्पू को भी अपनी बीमारी के बारे में पता चल गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अप्पू की बीमारी सीरियल में कौन सा नया मोड़ लेकर आएगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN