Source :- LIVE HINDUSTAN

रिलायंस जियो की ओर से 250 रुपये से कम कीमत वाले कुछ प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि आप 10 रुपये ज्यादा खर्च करते हुए 6 दिन ज्यादा की वैलिडिटी पा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम मार्केट में सबसे बड़ा मार्केट शेयर फिलहाल रिलायंस जियो के पास है और कंपनी अलग-अलग कीमत वाले ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही है। कई बार यूजर्स ज्यादा वक्त लिए बिना रीचार्ज करते हैं लेकिन अगर आप सही प्लान चुनें तो कम कीमत में लंबे वक्त तक डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दोनों मिल सकती है। कंपनी 250 रुपये से भी कम में कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही है और केवल 10 रुपये के अंतर में दो प्लान्स कई फायदे दे रहे हैं।

रिलायंस जियो के 239 रुपये वाले प्लान में कुल 33GB डाटा मिल रहा है और इसकी तुलना में 10 रुपये ज्यादा महंगे प्लान में 28GB डाटा मिलता है। आप सोचेंगे कि महंगे प्लान में कम डाटा क्यों मिल रहा है। दरअसल, यह अंतर वैलिडिटी में दिखता है। केवल 10 रुपये ज्यादा खर्च करते हुए सब्सक्राइबर्स 6 दिन ज्यादा वैलिडिटी का फायदा ले सकते हैं। आइए आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिससे आपको सही का चुनाव करने में आसानी हो।

ये भी पढ़ें:FREE में Amazon Prime सब्सक्रिप्शन का मजा, Jio और Airtel यूजर्स के पास मौका

239 रुपये वाला Jio रीचार्ज प्लान

अगर आपको 1.5GB तक डेली डाटा की जरूरत है तो इस प्लान का चुनाव किया जा सकता है। यह 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्लान 1.5GB डेली डाटा के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प देता है। साथ ही यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी कर सकते हैं। इन 22 दिनों के लिए JioTV, JioCloud और JioCinema का ऐक्सेस मिल रहा है।

249 रुपये वाला Jio रीचार्ज प्लान

जियो के इस प्लान से रीचार्ज करने पर पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और यह रोज 1GB डेली डाटा ऑफर करता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की जा सकेगी। यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं और इस प्लान से रीचार्ज करने पर जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को एक रीचार्ज में 12 OTTs का सब्सक्रिप्शन FREE, केवल ₹175 से शुरू

ध्यान रहे कि इन दोनों ही प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा नहीं मिलता है। अगर आपको अनलिमिटेड 5G डाटा चाहिए तो कम से कम 2GB डेली डाटा वाले प्लान्स का चुनाव करना होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN