Source :- NEWS18
Funny jokes In Hindi: सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी खानपान ही नहीं हंसा भी बेहद जरूरी है. दरअसल, हंसना एक तरह की थेरेपी है, जो शरीर में हैप्पी हर्मोन को बढ़ावा देती है. इसीलिए हेल्थ एक्सपर्ट हमें रोज हंसने-हंसाने के लिए करते हैं. ऐसा करने से सेहत तो चंगी रहती ही है दिन भी अच्छा गुजरता है. ऐसे में जरूरी है कि जिंदगी को खुशनुमा बनाएं. वर्तमान में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी हो गया है. इसीलिए हंसाने के लिए ही हम आपके लिए लेकर आते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सफर-
मजेदार वायरल जोक्स
टीचर- गोलू, बताओ पति और पत्नी में ताकतवर कौन?
गोलू- पत्नी, क्योंकि पति उसे लेने पूरी बारात
लेकर जाता है और पत्नी शेरनी की तरह अकेली आती है…
पिंकू ऑफिस में लेट पहुंचा..
बॉस- कहां थे अब तक?
पिंकू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पिंकू- ठीक है तो फिर अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।
बॉस अब तक बेहोश है।
विदाई के समय दूल्हे से दुल्हन बोली-
दुल्हन- आज मेरे घर वाले आपकी वजह से रो रहे हैं.
दूल्हा- अरे पगली ये तो रिवाज है.
दुल्हन- नहीं, अब देखना मैं तुम्हें जिंदगी भर रुलाऊंगी…
टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
मीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
टीटू- क्यों?
मीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था.
पत्नी- मैं पूरा घर संभालती हूं किचन संभालती हूं, बच्चों को संभालती हूं, तुम क्या करते हो?
पति- मैं खुद को संभालता हूं तुम्हारी आखें देखकर
बीवी- आप भी ना चलो बताओ आज क्या बनाऊं आपकी पसंद का
गोलू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं?
मोनू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
गोलू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
मोनू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है, लेकिन केक वाले ने समस्या लिख दियाय
SOURCE : NEWS 18