Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 13, 2025, 19:29 IST

Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी से निजात पाने के लिए लोग हास्य का सहारा लेते हैं. हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक आती है. मजेदार जोक्स तनाव दूर करने में मदद करते हैं. ये एक शानदार थेरेपी भी है. …और पढ़ें

बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा…बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया? लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है…

जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की? गोलू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है. फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे...?

जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की? गोलू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है. फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे…?

गोलू- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं. पड़ोसी- कितना कमा लेते हो? गोलू- 20 हजार रुपये प्रति माह. पड़ोसी- मैं बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं. गोलू- मैं उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं...

गोलू- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.
पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?
गोलू- 20 हजार रुपये प्रति माह.
पड़ोसी- मैं बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं.
गोलू- मैं उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं…

मैडम- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए. पप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया. मैडम- क्या तुम बेवकूफ हो? पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा...

मैडम- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए. पप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया. मैडम- क्या तुम बेवकूफ हो? पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा…

टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है. छात्र- रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते...

टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है. छात्र- रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते…

पापा- नालायक, तूने मम्मी से ऊंची आवाज में बात की. बेटा- मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है. पापा- नहीं, मुझे कैसी जलन. बेटा- क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते​...

पापा- नालायक, तूने मम्मी से ऊंची आवाज में बात की.
बेटा- मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है.
पापा- नहीं, मुझे कैसी जलन.
बेटा- क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते​…

homelifestyle

Jokes: बॉस के जोक सुनाने पर एक छात्र नहीं हंसा, जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

SOURCE : NEWS 18