Source :- KHABAR INDIATV
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन।
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ काफी चर्चा में है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार बैरिस्टर सर सी शंकरन नायर की भूमिका में हैं। इतिहास पर आधारित इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने निर्देशित किया है। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को पसंद किया है। अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं
धीमी गति से हो रही केसरी 2 की कमाई
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को धीमी शुरुआत की, लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में अच्छा खास उछाल देखने को मिला। फिर सोमवार को फिल्म की कमाई गिरी, जिसकी उम्मीद भी थी, लेकिन मंगलवार को फिर कमाई में इजाफा हुआ। अब 6वें दिन यानी बुधवार को भी फिल्म का ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा। सैकनिल्क के अनुसार ‘केसरी चैप्टर 2’ की कमाई 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म 80 से 100 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे में लगभग आधी यात्रा करने में फिल्म सफल है। देशभक्ति वाली यह फिल्म भारतीय दर्शकों का दिल जीत रही है। धीरे ही सही लेकिन फिल्म की लगातार कमाई हो रही है। ऐसे में उम्मीद है कि कछुए की चाल से चलते हुए फिल्म बड़ी कमाई कर लेगी। वर्ल्ड ऑफ माउथ का असर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर देखने को मिल सकता है।
केसरी चैप्टर 2 बाक्स ऑफिस पर
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म की कमाई 7.75 करोड़ रुपये रही। इसके अगले दिन फिल्म की कमाई 9.75 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 12 करोड़ हुई और चौथे दिन गिरावट के बाद फिल्म सिर्फ 4.5 करोड़ ही कमा सकी। 5वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए और 6वें दिन इसकी कमाई 3.43 करोड़ रुपये रही है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई लमसम 43 करोड़ रुपये है। अभी फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर कई दिन हैं। उम्मीद है कि फिल्म परफॉर्म करेगी। फिल्म की कहानी दमदार है और इस वीकेंड फिल्म को मिलने वाला रिस्पॉन्स इसकी किस्मत तय करेगा।
SOURCE : KHABAR INDIATV