Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/Kesari_Veer_1748155380856_1748155389995.jpg

‘केसरी वीर’ ने 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। रिलीज के बाद इस फिल्म का कलेक्शन लोगों को काफी निराश कर रहा है। फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ बताया जा रहा है। लेकिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखकर ऐसा लग रहा है कि इसके लिए बजट का आधा निकाल पाना भी मुश्किल होगा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
Kesari Veer Box Office Day 2: दूसरे दिन औंधे मुंह गिरी सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर', शनिवार का कलेक्शन जान होंगे हैरान

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली स्टारर फिल्म ‘केसरी वीर’ के रिलीज का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही काफी बज बना दिया था, लेकिन इसका अब कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। ‘केसरी वीर’ ने 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। रिलीज के बाद इस फिल्म का कलेक्शन मेकर्स को काफी निराश कर रहा है। फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ बताया जा रहा है। लेकिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखकर ऐसा लग रहा है कि इसके लिए बजट का आधा निकाल पाना भी मुश्किल होगा। इसी बीच अब ‘केसरी वीर’ के दूसरे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं इसने कितना कलेक्शन किया?

दूसरे दिन भी औंधे मुंह गिरी ‘केसरी वीर’

सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के साथ राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ ने भी थिएटर में दस्त दी है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में एक दूसरे को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही हैं। ‘केसरी वीर’ ने ओपनिंग डे पर महज 25 लाख रुपए से खाता खोला। वहीं, इसके दूसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं, जो काफी निराश करने वाले हैं। शनिवार को ‘केसरी वीर’ ने घरेलू बॉक्स पर सिर्फ 26 लाख रुपये ही कमाए यानी वीकेंड में भी इसके काई फायदा नहीं मिला। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 51 लाख रुपये हो चुका है।

‘भूल चूक माफ’ ने वीकेंड में लगाई छलांग

वहीं, अगर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के कलेक्शन की बात करें तो इसने ‘केसरी वीर’ को तगड़ी टक्कर दी है। ‘भूल चूक माफ’ शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, शनिवार को इसने 9.5 करोड़ रुपये अपने खाते में डाले। ऐसे में इसने अब तक 16.5 करोड़ रुपये कमा लिए।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN