Source :- LIVE HINDUSTAN
Devyani International share: केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसे ब्रांडों के आउटलेट चलाने वाली क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ऑपरेटर देवयानी इंटरनेशनल ने एक बड़ी डील का ऐलान किया है। इस ऐलान की वजह से कंपनी के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी से ज्यादा उछल गए और भाव 176.42 रुपये पर पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 4.23% बढ़त के साथ 172 रुपये पर हुई। 7 अप्रैल 2025 में इस शेयर की कीमत 130.05 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, सितंबर 2024 में यह शेयर 222.75 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
क्या है डील की डिटेल
देवयानी इंटरनेशनल ने संकेत दिया कि वह स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी में नियंत्रण हिस्सेदारी पर नजर गड़ाए हुए है। यह कंपनी बिरयानी बाय किलो (BBK) ब्रांड के साथ-साथ अन्य ब्रांड के तहत रेस्टोरेंट संचालित करती है। कंपनी अधिग्रहण के लिए तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाएगी।
शेयर का हाल
एमके ग्लोबल ने देवयानी इंटरनेशनल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया। पहले टारगेट प्राइस 170 रुपये था। कोटक इक्विटीज के विश्लेषकों ने कहा कि स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी के पास 40 से अधिक शहरों में 106 रेस्तरां हैं। इनमें से 65-70 क्लाउड किचन हैं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने लगभग 300 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। बता दें कि यह कंपनी 1991 में वजूद में आई थी। 31 दिसंबर, 2024 तक कंपनी भारत, थाईलैंड, नाइजीरिया और नेपाल के 280 से अधिक शहरों में अलग-अलग ब्रांडों के 2,030 से अधिक स्टोर संचालित करती है। यह कंपनी RJ Corp की है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
देवयानी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 62.72 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 37.28 फीसदी की है। कंपनी के प्रमोटर RJ कॉर्प लिमिटेड के पास 71,48,21,970 शेयर या 59.26 फीसदी है। प्रमोटर में वरुण जयपुरिया की बात करें तो उनके पास कंपनी की 3.28 फीसदी हिस्सेदारी है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN