Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INDIA TV
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस

KKR vs GT Match Prediction: आईपीएल 2025 का 39वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक इस सीजन 7 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 5 को अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ केकेआर टीम को लेकर बात की जाए तो वह 7 में से सिर्फ तीन मैच ही जीतने में सफल हुए और उन्हें 4 मैचों में हार का सामना किया है, ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है, जिसमें गुजरात की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी तो वहीं केकेआर की नजर हार के सिलसिले को रोकने पर। ऐसे में इस मैच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें इस स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है क्योंकि बाउंड्री छोटी होने की वजह से 200 प्लस स्कोर का बचाव करना भी आसान नहीं है। वहीं मैच के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है, जिसमें तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस – साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा।

वरुण चक्रवर्ती और जोस बटलर के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती के चार ओवर्स काफी अहम रहने वाले हैं, क्योंकि गुजरात टाइटंस टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का अब तक इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्हें जल्दी पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी वरुण के कंधों पर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम को लेकर देखा जाए तो फिर से एकबार सभी की नजरें जोस बटलर पर रहने वाली हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बटलर अब तक इस सीजन 63 के औसत से 315 रन बना चुके हैं।

कौन सी टीम इस मुकाबले को कर सकती है अपने नाम

इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के फॉर्म को देखते हुए गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दे रहा है। हालांकि केकेआर को उसके होम ग्राउंड पर मात देना गुजरात की टीम के लिए आसान काम नहीं रहने वाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से केकेआर की टीम एक मैच जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं गुजरात ने 2 मैचों को जीता है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने चकनाचूर किया IPL में ये बड़ा रिकॉर्ड, रच दिया नया कीर्तिमान

RCB ने पंजाब किंग्स से पिछली हार का लिया बदला, टॉप-4 में फिर से बनाई अपनी जगह

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV