Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
हर्षा भोगले

आईपीएल 2025 में 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले KKR vs GT मैच के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं थे। मैच से पहले इस तरह की खबरें सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि उनको इस मैच के लिए कमेंट्री से हटा दिया गया है। इसी बीच हर्षा भोगले ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। भोगले ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि उन्होंने सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मैच के दौरान कमेंट्री क्यों नहीं की थी।

हर्षा भोगले और साइमन डुल ने क्या कहा था?

KKR vs GT मैच से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि हर्षा भोगले और साइमन डुल को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने कमेंट्री पैनल से निकाल दिया है। CAB ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि इन दोनों कमेंटेटर्स को केकेआर के घरेलू मैचों में कमेंट्री करने के लिए नहीं भेजा जाए। दरअसल हर्षा भोगले और साइमन डुल ने कहा था कि ईडन गार्डन्स में क्यूरेटर होम टीम को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं, ऐसे में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को नया घरेलू मैदान ढ़ूंढ लेना चाहिए। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था।

हर्षा भोगले ने दी सफाई

इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर X पर भोगले ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस सीजन में कोलकाता में सिर्फ दो मैचों में कमेंट्री करने के लिए कहा गया था और व्यक्तिगत कारणों की वजह से वे दूसरे मैच में कमेंट्री नहीं कर पाए।  भोगले ने लिखा कि कल कोलकाता में हुए मैच में मैं वह कमेंट्री क्यों नहीं कर रहे थे इस बारे में कई तरह की बातें कही जा रही हैं। साफतौर पर कहें तो वह इस मैच के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं थे। अगर उनसे पूछ लिया जाता तो इससे सभी समस्या सुलझ जाती। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कमेंट्री के रोस्टर तैयार हो जाते हैं। उन्हें कोलकाता में दो मैचों के लिए रोस्टर में शामिल किया गया था। वह पहले मैच में ईडन गार्डन्स में कमेंट्री करने के लिए मौजूद थे, लेकिन पारिवारिक कारणों की वजह से वह दूसरे मैच के लिए वहां नहीं जा सके।

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत की खुल गई पोल, आज फिर से बल्लेबाजी में हो सकते हैं फ्लॉप, जानें इसके पीछे की वजह

LSG के खिलाफ बड़ा कारनामा कर सकते हैं केएल राहुल, निशाने पर होगा डेविड वॉर्नर और कोहली का ये रिकॉर्ड

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV