Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INDIA TV
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

KKR vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 सीजन में 4 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर खेला जाएगा। केकेआर की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है, जिसके लिए उसे अपने बाकी बचे सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। केकेआर ने अब तक इस सीजन 10 मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्होंने चार मैचों को अपने नाम किया है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर बात की जाए तो वह 11 मैचों में 7 हार के साथ पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर चुकी हैं। ऐसे में केकेआर के लिए मैच की उपयोगिता को समझते हुए सभी की नजरें पिच पर भी रहने वाली हैं।

इस सीजन स्पिनर्स का दिखा है ईडन गार्डन्स की पिच पर दबदबा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो अब तक यहां आईपीएल 2025 सीजन में पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें स्पिनर्स का अधिक दबदबा देखने को मिला है। हालांकि बल्लेबाजों को भी इस पिच पर रन बनाना थोड़ा आसान काम दिखा है। ऐसे में दिन के समय होने वाले इस मुकाबले में टॉस की अहमियत काफी रहने वाली है। आईपीएल में अब तक यहां पर कुल 98 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 41 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 56 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है। वहीं इस मैदान पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 से 170 रनों के बीच का देखने को मिलता है।

हेड टू हेड में लगभग दोनों टीमें बराबरी पर

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें लगभग बराबरी देखने को मिलती है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें 15 मैचों में केकेआर की टीम जहां जीतने में कामयाब रही है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम ने 14 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने एक साथ तोड़ डाला शिखर, वॉर्नर और रोहित का कीर्तिमान, किया ऐसा ऐतिहासिक करिश्मा

एमएस धोनी ने खुद को ठहराया हार के लिए जिम्मेदार, RCB के खिलाफ मैच के बाद कह दी बड़ी बात

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV