Source :- KHABAR INDIATV
रियान पराग
IPL 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए इस मैच में रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। जिस समय पर रियान पराग आउट हुए वहीं से इस मैच का रुख पूरी तरह से पलट गया।
रन चेज में राजस्थान रॉयल्स को मिली खराब शुरुआत
रन चेज में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। 8 के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। यशस्वी 34 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल गोल्डन डक पर आउट हुए। 71 के स्कोर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से ऐसा लग रहा था कि राजस्थान इस मैच को हार जाएगी। लेकिन रियान पराग आज के मुकाबले में अलग ही इरादे से उतरे थे। उन्होंने इस मुकाबले में लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए और मैच का रुख पलट दिया।
शतक लगाने से चूक गए रियान पराग
रियान जिस लय में बैटिंग कर रहे थे उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पराग 18वें ओवर में 95 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अपनी इस पारी में पराग ने 6 चौके और 8 छक्के लगाए। उनका विकेट गिरते ही राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई। अगर पराग आखिर ओवर तक बल्लेबाजी करते तो शायद इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। उनका विकेट लेते ही कोलकाता के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। अंत में केकेआर ने जीत दर्ज करते हुए 2 महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें
रियान पराग ने IPL में रचा इतिहास, लगातार 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के; ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
इस तरह से जीता हुआ मैच एक रन से हारी राजस्थान की टीम, जानें आखिरी ओवर की हर गेंद का रोमांच
SOURCE : KHABAR INDIAN TV