Source :- LIVE HINDUSTAN

Amazon Republic Day Sale 2025 में आपके पास है अपने लिए लैपटॉप खरीदने का मौका वो भी बेहद कम दाम पर। बेस्ट ब्रांडेड लैपटॉप पर यहां पा सकते हैं ऐसा बंपर डिस्काउंट जो शायद फिर ना मिले।

Amazon sale 2025 ने शुरू होते ही लोगों को दीवाना बना दिया है। बीते 5-6 दिनों से लोगों के पास अपने घर की जरूरत और अपनी पर्सनल जरूरतों से जुड़े सामान खरीदने का मौका लगातार बना हुआ है। अब ये सेल खत्म होने में कुछ ही समय बचा है ऐसे में इस मौके का फायदा समय रहते उठा लें। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर गजब की छूट मिल रही है।

खासतौर पर अगर आप नया लैपटॉप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये एकदम बेस्ट मौका है अपने साल की एक सही और बेहतरीन शुरुआत करने का। पर्सनल यूज के लिए हो या प्रोफेशनल या फिर आप अपनी स्टूडेंट लाइफ को हाईटेक बनाना चाहते हों लैपटॉप सभी की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं Amazon sale से जुड़ी लैपटॉप की बेस्ट डील्स। ये लैपटॉप आप 50 हजार की रेंज में खरीद सकते हैं। इनमें आपको सभी जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे।

ये Dell Laptop बिजनेस यूजर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। जो बिजनेसमैन प्रोडक्टिविटी और कोलेबोरेशन टूल्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए ये लैपटॉप बेस्ट है। 15.6 इंच के FHD डिस्प्ले, Intel Core i5-1235U, 8GB RAM और 512GB SSD के साथ इस लैपटॉप में आपकी मल्टीटास्किंग को आसान बनाने से जुड़ी हर फीचर मौजूद है। Amazon Great Republic Day Sale में ये लैपटॉप शानदार कीमत में उपलब्ध है।

Specifications

प्रोसेसर

Intel Core i5-1235U

स्टोरेज

512GB SSD

ASUS Vivobook 16 डेली यूज के लिए एक परफेक्ट लैपटॉप है। इस Amazon Great Republic Day Sale में ये काफी बढ़िया डिस्काउंट पर मिल रहा है। Intel Core i3-1215U 12th Gen प्रोसेसर के साथ ही इसमें 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज भी दी गई है। इस लैपटॉप की स्पीड काफी अच्छी है और आपको बिना रुके काम करने में मदद करती है। इसका 16-inch FHD डिस्प्ले वाइब्रेंट विजुअल्स दिखाता है। वहीं इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योर एक्सेस देता है। ये लाइटवेट और स्टाइलिश लैपटॉप आपको फिर इतने कम दाम पर नहीं मिलेगा। काम और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए ही ये एक परफेक्ट च्वॉइस है।

Specifications

प्रोसेसर

Processor: IntelCore i3-1215U

स्टोरेज

512GB SSD

स्टोरेज

512GB SSD

ये लैपटॉप इस समय 32% के डिस्काउंट पर मिल रहा है। लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ ये बढ़िया परफॉर्मेंस देता है और इसके साथ आपके सिस्टम के सारे एप्स बिना रुके काम करते हैं। इसमें 8GB RAM और 512GB का स्पेस है।15.6 इंच के HD डिस्प्ले के साथ इस लैपटॉप में ब्लूलाइटशील्ड फीचर भी है जो लैपटॉप से आंखों पर पड़ने वाले दबाव से बचाता है। इसमें अच्छे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी हैं।

Specifications

डिस्प्ले

15.6 इंच HD डिस्प्ले

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज 11 होम

प्रोसेसर

सेलेरॉन N4500

लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आने वाला ये लैपटॉप 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। 45 मिनट में ये 50% चार्ज हो जाता है। ब्लूटूथ 5.0 से बिना रुकावट के कनेक्टिविटी मिलती है। 720 एचडी कैमरा, डुएल माइक्स और डुएल स्पीकर के साथ वर्चुअल मीटिंग्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है। इसकी बैटरी लाइफ भी 3 घंटे की है।

Specifications

डिस्प्ले

15.6 इंच

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज 11

स्टोरेज

512 जीबी

Lenovo का ये IdeaPad लैपटॉप 14 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। ये थिन और लाइट लैपटॉप एक साल की वारंटी के साथ आता है। इसमें 8जीबी रैम है और 513 जीबी स्टोरेज दी गई है। Amazon sale में इस लैपटॉप के दाम पर 40% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 12th Gen Intel Core i3-1215U प्रोसेसर इस्तेमा किया गया है।

Specifications

डिस्प्ले

14 इंच

प्रोसेसर

12th Gen Intel Core i3-1215U

स्टोरेज

513 जीबी एसएसडी

HP का ये लैपटॉप 12th Gen Intel Core i5-1235U प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB RAM औऱ 512GB SSD स्टोरेज दी गई है। इसमें आंखों को प्रोटेक्ट करने वाली Anti-Glare फीचर भी है। ये लैपटॉप 15.6-inch FHD डिस्प्ले के साथ आता है। Amazon Sale में इस लैपटॉप के दाम पर 21 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

Specifications

डिस्प्ले

15.6-inch FHD

प्रोसेसर

12th Gen Intel Core i5-1235U

Amazon Great Republic Day Sale में मिल रहे हैं ये बैंक डिस्काउंट

HDFC Bank credit card: EMI पर 5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

IDFC First Bank credit card: EMI पर 4500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

RBL Bank: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

BOB card: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

FAQs

कब शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale 2025 ?

ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से शुरू हो रही है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ये सेल बाकी यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगी।

इस सेल में कौन-कौन से आइटम कवर किए जा रहे हैं?

इस सेल में होम डेकोर, किचन, डाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये अपने घर के लिए शॉपिंग करने और अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने का शानदार मौका है।

क्या सेल शुरू होने से पहले इसके प्री-डील्स भी मिल रहे हैं?

हां, आपको अमेजन की ऑफिशियल साइड पर pre-deals सलेक्ट करना है। यहां पर आपको होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सभी पॉपुलर कैटेगरीज में डिस्काउंट शो हो जाएंगे।

क्या इस सेल के लिए बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं?

हां, ग्राहक इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI का लाभ ले सकते हैं। आपको SBI, HDFC जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN