Source :- LIVE HINDUSTAN

लोहड़ी साल का पहला त्योहार है। जिसे 13 जनवरी को मनाया जा रहा है। यह त्योहार किसानों के लिए बहुत जरूरी है। यह रबी की फसलों, खस तौर पर गन्ना, गेहूं और सरसों की कटाई का प्रतीक है। लोहड़ी फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारतीय राज्यों में इस त्योहार को धूम-धाम से मनाया जाता है। यह त्योहार अग्नि की पूजा से भी जुड़ा है, जो गर्मी और समृद्धि का प्रतीक है। माना जाता है कि लोहड़ी के बाद सर्दी कम हो जाती है और लंबे दिन शुरू हो जाते हैं। इस दिन परिवार के सदस्य और दोस्त एक जगह पर इकट्ठा होते हैं और लोहड़ी के त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं। इस त्योहार में चार चांद लगाने के लिए आप अपने मेहमानों के साथ कुछ मजेदार गेम्स खेल सकते हैं। यहां देखिए लोहड़ी स्पेशल गेम्स-

1) मूंगफली और रेवड़ी का मजेदार गेम

इस गेम को खिलाने के लिए आपको चाहिए होंगी कुछ मूंगफली और रेवड़ी। गेम को खिलाने के लिए दोनों चीजों को एक प्लेट में रख दें। फिर एक-एक कर सभी को बुलाएं। अब खिलाड़ी को सिर्फ दो मूंगफली उठानी हैं। ध्यान रखें की पहली दो मूंगफली जो हाथ में आएं उन्ही से गेम खेला जाएगा, कोई भी व्यक्ति मूंगफली सिलेक्ट नहीं कर सकता। फिर इन दोनों मूंगफली का बेस बनाना है और इसके ऊपर रेवड़ी को रखना है। जो 30 सेकेंड में सबसे ज्यादा रेवड़ी रख देगा वो गेम जीत जाएगा। गेम में जितनी बार रेवड़ी गिरेंगी उतनी ही बार फिर से रखना शुरू कर सकते हैं।

2) पॉपकॉर्न का मजेदाप गेम

इस गेम को खिलाने के लिए आपको चाहिए पॉपकॉर्न औप स्ट्रॉ। अब इस गेम को खिलाने के लिए सभी प्लेयर्स को एक-एक स्ट्रॉ दे दें। फिर एक प्लेट में पॉपकॉर्न रखें और दूसरी प्लेट खाली रखें। अब खेलने वालों को स्ट्रॉ की मदद से पॉपकॉर्न को उठाना है और खाली प्लेट में रखना है। जो व्यक्ति 30 सेकेंड में सबसे ज्यादा पॉपकॉर्न रख देगा वो गेम जीत जाएगा। इस गेम को एक साथ 2 से 3 लोग खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:लोहड़ी के दिन खाई जाती हैं ये चीजें, क्या आप जानते हैं?

SOURCE : LIVE HINDUSTAN