Source :- NEWS18

Written by:
Edited by:

Last Updated:January 12, 2025, 14:53 IST

प्रीति जिंटा, जो लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लॉस एंजेलिस में रहती हैं और हाल ही में वहां लगी भीषण आग को लेकर परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि वह सेफ हैं. साथ ही देसी गर्ल ने भी…और पढ़ें

नई दिल्ली: 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. शादी के बाद से प्रीति लॉस एंजिल्स में बस गई हैं. हालांकि वह अक्सर भारत आती-जाती रहती हैं, लेकिन 2016 में शादी के बाद उन्होंने अमेरिका को ही अपना नया घर बना लिया. सोशल मीडिया पर प्रीति काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने वहां के बुरे हालात को लेकर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने सब कुछ जल्द से जल्द सही हो जाने की कामना की है.

लॉस एंजिल्स में लगी आग ने सबको हिला कर रख दिया है. इस खतरनाक आग ने न जाने कितने घरों को राख में बदल दिया है और कई न जाने कितने लोगों को बेघर कर दिया हैं. यहां तक कि कई बड़े सितारों के घर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. देसी गर्ल ने भी वहां पर लगी आग के बारे में बताया और अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कीं. हर तरफ तबाही का मंजर है. लोग दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आग बुझ जाए और सब कुछ ठीक हो जाए.

प्रीति ने किया सोशल मीडिया पर अपने डर का इजहार

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह सेफ हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब आग हमारे पड़ोस तक पहुंच जाएगी. हमारे दोस्तों और परिवारों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ेगा. आसमान से राख गिर रही है और डर बना हुआ है कि हवा का रुख बदला तो क्या होगा.’

प्रीति ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि वह और उनका परिवार सेफ है. साथ ही उन्होंने आग बुझाने में जुटे लोगों को धन्यवाद भी दिया और प्रार्थना की कि जल्द ही हालात ठीक हो जाएं और वहां पर सब पहले जैसा हो जाए.

Preity Zinta ने लॉस एंजेलिस में लगी आग पर जताया दुख. (फोटो साभार- ‘X’)

प्रियंका चोपड़ा ने भी जताई चिंता

प्रीति जिंटा के अलावा, प्रियंका चोपड़ा ने भी इस आग को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तस्वीरें शेयर कीं, जो उनके घर के पास से साफ दिखाई दे रही थीं. इन सितारों की पोस्ट ने लोगों का ध्यान वहां की सिचुएशन की ओर खींचा है, जहां मदद की सख्त जरूरत है.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18