Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/10/1200x900/MixCollage-10-Jan-2025-10-21-PM-3284_1736527838925_1736527851569.jpg

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार किड पहनी बार साथ काम कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के दौरान आमिर भी साथ थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। यह हिंदी फिल्मों का फ्रेश पेयर है और अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को अब तक काफी पसंद किया जा रहा है। अब आपको बताते हैं कैसा है दोनों स्टार किड्स का ट्रेलर।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि जुनैद खुशी के पिता के साथ बैठे हुए हैं, जो फोन को एक्सचेंज करने और प्यार को साबित करने का चैलेंज देते हैं। फोन को एक्सचेंज करते ही उनकी लाइफ में ड्रामैटिक मोड़ आ जाता है और कई तरह के सीक्रेट्स और सरप्राइजेस के रहस्य से पर्दा उठता है। जैसे-जैसे सच सामने आने लगता है, फिल्म ह्यूमर, ड्रामा और मॉडर्न रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द बढ़ने लगती है।

सीक्रेट्स के सामने आने के बाद कन्फ्यूजन, फ्रस्ट्रेशन और मिस अंडर्स्टेडिंग्स होने लगती हैं। गौरव और बानी शॉकिंग खुलासे का सामना करते हैं, जिसमें एक-दूसरे के एक्स, टिंडर के बारे में जानकारियां होती हैं।

ट्रेलर काफी अलग और मजेदार है। बता दें कि यह फिल्म साल 2022 की तमिल फिल्म लव टुडे की रिमेक है, जिसमें किकू शारदा भी हैं।

ये भी पढ़ें:आमिर खान ने सबके सामने खुद को बताया रोमांटिक, कहा- मेरी दोनों बीवियों से पूछ लो

पिछले साल 26 दिसंबर को फैंटम स्टूडियोज ने फिल्म के बारे में ऑफिशियली इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐलान किया था। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें खुशी कपूर और जुनैद खान के रोमांटिक ड्रामा में साथ काम करने के बारे में बताया गया था। फिल्म सात फरवरी को रिलीज होने वाली है और इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए जुनैद रोमांटिक कॉमेडी जॉनर में कदम रख रहे हैं। पहले वे महाराज में भी नजर आ चुके हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN