Source :- KHABAR INDIATV
लखनऊ बनाम दिल्ली
LSG vs DC Dream11 Prediction: IPL 2025 के 40वें मैच में जब लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे, तो सभी की नजरें दोनों टीमों के कप्तानों पर टिकी रहेंगी। दिल्ली और लखनऊ लगाताक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दोनों टीमों के कप्तानों की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही है। पंत और अक्षर दोनों ही कप्तान बतौर खिलाड़ी टीम की जीत में ज्यादा योगदान नहीं दे सके हैं।ऋषभ पंत रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उनके बल्ले से 8 मैचों में सिर्फ 106 रन आए हैं। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल का भी हाल कुछ ऐसा ही है। अक्षर ने 140 रन बनाए हैं लेकिन 7 मैच में केवल 1 विकेट ले पाए हैं।
कप्तान को छोड़ दें तो लखनऊ की टीम के मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन माक्ररम बल्ले से लगातार कमाल कर रहे हैं। तीनों ही बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। पूरन 8 मैचों में 368 रन बना चुके हैं और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। इस दौरान उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा है। उनका स्ट्राइक रेट भी 200 से ज्यादा का है।
दिल्ली के लिए केएल कर रहे कमाल
दूसरी तरफ, केएल राहुल दिल्ली के लिए लगातार बल्ले से योगदान रहे हैं। केएल इस सीजन दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 50 से ज्यादा के औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं। हालांकि, दिल्ली का टॉप आर्डर लगातार फेल हो रहा है, जो टीम के लिए सबसे बड़ी टेंशन बनी हुई है।
LSG vs DC संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
LSG vs DC Dream11 Prediction:
- विकेटकीपर – केएल राहुल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत
- बल्लेबाज – मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर
- ऑलराउंडर – एडेन मारक्रम, अक्षर पटेल
- गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर
कप्तान- निकोलस पूरन, उपकप्तान- केएल राहुल
यह भी पढ़ें:
LSG vs DC: IPL में किसका पलड़ा रहा है भारी, जानें लखनऊ-दिल्ली का हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL के बीच में चमकी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की किस्मत, BCCI की तरफ से मिला ये स्पेशल रिवॉर्ड
SOURCE : KHABAR INDIAN TV