Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE
अभय सिंह उर्फ ​​आईआईटियन बाबा।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में संतों की भी भारी भीड़ पहुंची हुई है। ऐसे में हाल ही में एयरोस्पेस इंजीनियर से संन्यासी बने अभय सिंह उर्फ ​​IITian बाबा भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। हालांकि, अब उनसे जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, ​​IITian बाबा अभय सिंह को जूना अखाड़ा शिविर से बाहर निकाल दिया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है इस घटना के पीछे की वजह।

क्यों हुई IITian बाबा पर कार्रवाई?

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, अभय सिंह उर्फ ​​आईआईटियन बाबा को अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में जूना अखाड़ा शिविर से निष्कासित किया गया है। उनपर ये कार्रवाई शनिवार की देर रात की गई है।

जूना अखाड़े ने क्या कहा?

जूना अखाड़े ने इस मामले में बयान भी दिया है। अखाड़े ने कहा कि अनुशासन और गुरु के प्रति समर्पण सर्वोपरि होता है और इस सिद्धांत का पालन न कर पाने वाला कोई भी शख्स संन्यासी नहीं बन सकता। जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि ने कहा- “अभय सिंह का कृत्य गुरु-शिष्य (शिष्य) परंपरा और संन्यास (त्याग) के खिलाफ है। यदि आपने अपने गुरु का अपमान किया है, तो आपने दिखाया है कि आपके मन में सनातन धर्म या अखाड़े के प्रति कोई सम्मान नहीं है।”

अब कहां हैं बाबा अभय सिंह

जानकारी के मुताबिक, जूना अखाड़ा शिविर से निकाले जाने के बाद बाबा अभय सिंह ने दूसरे संत के शिविर में शरण ली है। बता दें कि अभय सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे ने एयरोस्पेस से बी.टेक किया था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने संन्यासी का जीवन अपना लिया। महाकुंभ में मीडिया की नजरों में आने के बाद आज वह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- गोमूत्र के औषधीय गुणों पर IIT मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि का वीडियो वायरल, मचा बवाल

अनचाही बेटी से IAS तक का सफर, संजना महापात्रा के संघर्ष की कहानी सुन आंखें भर आएंगी

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS