Source :- Khabar Indiatv
Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस बड़े आयोजन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की ओर से पुलिस बल को ट्रेनिंग दी जा रही है और उनकी परीक्षा भी ली गई है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी ने आतंकी खतरों, साइबर हमलों, हमलावर ड्रोन और मानव तस्करी आदि से निबटने के लिए की गई तैयारियों के बारे में कई अहम जानकारियां साझा की हैं।
ड्रोन हमले से भी होगी सुरक्षा
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया है कि तीर्थयात्रियों को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए भी उपाय किए गए हैं। इसके लिए आईआईटी कानपुर के साथ गठजोड़ किया गया है और साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया है। प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ वास्तव में डिजिटल होगा। इसमें पुलिस बल आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करेंगे। हमलावर ड्रोन का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए भी तैयारी की गई है।
50,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है कि महाकुंभ मेले में इस बार लगभग 50,000 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। ये 2019 में हुए कुंभ की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा संख्या हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस कंट्रोल रूम के 4 ब्रांच बनाए गए हैं जिनमें से तीन मेला क्षेत्र में और एक शहर में- भीड़ की आवाजाही पर 24 घंटे नजर रखेगा।
आतंकवाद के खिलाफ भी तैयारी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने आतंकी खतरों को रोकने के लिए किए गए उपायों को लेकर भी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया- “आतंकवाद रोधी तैयारियों के लिए, हमारे पास नागरिक बल के अलावा एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ हैं। किसी भी खतरे के बारे में खुफिया जानकारी जुटाने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियों को शामिल किया गया है। सशस्त्र बल और खुफिया तंत्र भी तैनात रहेंगे। फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर भी मौजूद है।” इसके साथ ही पुलिस तीन महिला पुलिस थाने, 10 पिंक बूथ और महिला पुलिस बल की एक बड़ी टुकड़ी तैनात करेगी। इसके साथ ही तीन मानव तस्करी विरोधी इकाइयां खोली गई हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- अयोध्या: शिव मंदिर 32 साल बाद फिर खुला, विवादित बाबरी ढांचा ध्वस्त किए जाने के बाद से था बंद
संसद धक्कामुक्की कांड: BJP सांसदों प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से मिली छुट्टी
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS