Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI IMAGE
महाकुंभ में कैसा रहेगा मौसम, आईएमडी बताएगा

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में  मौसम कैसा रहेगा इसके लिए मौसम विभाग ने खास तैयारी की है ताकि यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा और सुविधा मिल सके। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस मौसम सेवाओं की शुरुआत की है, जिससे अब हर 15 मिनट में महाकुंभ के मौसम का हाल लोगों को मिल सकेगा। कुंभ नगर में मौसम विभाग ने पांच मौसम स्टेशन बनाए हैं, जो न केवल मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध कराएंगे, बल्कि संभावित प्राकृतिक आपदाओं से बचाव में भी मददगार साबित होंगे।

आइएमडी ने बताया है कि प्रयागराज में पांच स्वचालित मौसम स्टेशनों (एडब्ल्यूएस) की स्थापना की गई है, जो तापमान, हवा, वर्षा और अन्य महत्वपूर्ण मौसम का डेटा प्रदान करेंगे। इन स्टेशनों से प्राप्त डेटा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित 10 अन्य स्वचालित मौसम स्टेशनों और 49 स्वचालित वर्षा गेज स्टेशनों को दिया जाएगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं की भी शुरुआत की है।

यहां मिलेगी मौसम की पूरी जानकारी

आइएमडी ने एक वेबपेज (https://mausam.imd.gov.in/mahakumbh) भी लांच किया है, जहां श्रद्धालु हर समय मौसम का हाल और स्थान-विशिष्ट पूर्वानुमान देख सकते हैं। संगम क्षेत्र में एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है, जो मौसम की वर्तमान स्थिति और अगले कुछ घंटों का पूर्वानुमान बताता रहेगा।

आइएमडी के प्रमुख डा. मनीष आर रानालटर ने बताया कि मौसम से संबंधित ये सेवाएं महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगी। हर 15 मिनट में मौसम अपडेट मिलने से सभी को सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी। आयोजन समिति को बेहतर प्रबंधन और आपात स्थितियों से निपटने में मदद करने और अचानक बदलते मौसम से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव करने में यह काफी कारगर होगा। 

कहां कहां लगाए गए हैं स्टेशन

प्रयागराज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, सैम हिगिनबाटम यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलाजी एंड साइंसेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जीबी पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट, सदर तहसील में मौसम स्टेशन बनाए गए हैं।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS