Source :- KHABAR INDIATV
मर्दानी 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट
रानी मुखर्जी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। अभिनेत्री ‘मर्दानी’ बनकर एक बार फिर एक्शन अवतार में दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार हैं। यश राज फिल्म्स ने ‘मर्दानी 3’ का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ फिल्म से रानी मुखर्जी का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। यही नहीं, फिल्म के ऐलान के साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी है। फिल्म में रानी मुखर्जी अपनी शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार भूमिका में फिर नजर आएंगी। एक्ट्रेस के फैंस इस फिल्म के ऐलान के बाद बेहद खुश हैं।
शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में लौट रहीं रानी मुखर्जी
यश राज फिल्म्स ने मर्दानी 3 का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू! होली पर फिर अच्छाई बुराई से लड़ेगी, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।’ कई यूजर्स ने मर्दानी 3 के ऐलान को लेकर खुशी जाहिर की है और रानी मुखर्जी को एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में देखने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया।
मर्दानी 3 के फर्स्ट लुक पर यूजर्स के रिएक्शन
मर्दानी 3 के फर्स्ट लुक पोस्टर पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने अपनी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- ‘उन्हें स्पाई यूनिवर्स में लेकर आईये।’ एक और ने लिखा- ‘शिवानी शिवाजी रॉय इस बैक।’ एक अन्य ने लिखा- ‘क्या बात है, इंतजार है। रानी मैम की शानदार परफॉर्मेंस का।’ कमेंट्स से जाहिर होता है कि यूजर्स के बीच मर्दानी 3 का बेसब्री से इंतजार शुरू हो गया है। जो फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दमदार लुक में दिखीं रानी मुखर्जी
मर्दानी 3 के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात की जाए तो रानी मुखर्जी का लुक मर्दानी और मर्दानी 2 की याद दिला देता है। एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल को छोड़ दिया जाए तो वह हाथ में गन थामे, उसी अंदाज में नजर आईं जो मर्दानी और मर्दानी 2 में देखने को मिला था। रानी मुखर्जी पहले ही यह बता चुकी हैं कि यह फिल्म डार्क, डेडली और ब्रूटल यानी अंधेरी और निर्मम होने वाली है। ऐसे में फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
SOURCE : KHABAR INDIATV