Source :- LIVE HINDUSTAN

25 दिसंबर को क्रिसमस डे के तौर पर दुनियाभर में मनाया जाता है। वैसे तो ये ईसाई धर्म का त्योहार है। लेकिन क्रिसमस का जश्न हर धर्म और समुदाय के लोग मनाते हैं। इस दिन एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कहकर बधाई भी दी जाती हैं। इस खास दिन की बधाई अपनों को देने के लिए यहां से चुनें बेस्ट मैसेज।

ना रहे कोई ख़्वाहिश अधूरी,

ना रहे कोई सपना अंधुरा,

क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियां,

कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।

मेरी क्रिसमस

क्रिसमस आये बनके उजाला,

खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा,

आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,

यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।

मेरी क्रिसमस

क्रिसमस प्यार है,

क्रिसमस खुशी है,

क्रिसमस उत्साह है,

क्रिसमस नया उमंग है,

आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरी क्रिसमस

टिम-टिम करते तारे,

आसमान में छा गए सारे,

कहते है वो जोर-जोर से,

क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से सारे।

मेरी क्रिसमस

आ गया क्रिसमस का त्योहार,

मिलकर करो खुशियों का इजहार,

नाचो गाओ जश्न मनाओ प्रभु यीशु के गुण गाओ,

अमन चैन से तुम यह त्यौहार मनाओ।

मेरी क्रिसमस

लो आ गया जिस का था इंतजार,

सब मिल के बोलो मेरे यार,

दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,

मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार ।

मेरी क्रिसमस

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लेकर आए खुशियों का त्योहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूलाकर सारे गम,

क्रिसमस का हम सब करें वेलकम।

मेरी क्रिसमस

बच्चों का दिन तौहफों का दिन,

सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जाएगा,

भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,

आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना।

मेरी क्रिसमस

देवदूत बनके कोई आएगा,

सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

तौहफे खुशियों के दे जाएगा।

मेरी क्रिसमस

ना कार्ड भेज रहा हूं ना कोई फूल भेज रहा हूं,

सिर्फ सच्चे दिल से में आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।

मेरी क्रिसमस

लो आ गया जिसका था इंतज़ार,

सब मिल कर बोलो मेरे यार,

दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,

मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार।

मेरी क्रिसमस

SOURCE : LIVE HINDUSTAN