Source :- LIVE HINDUSTAN
क्रिसमस डे साल का आखिरी त्योहार है और ये त्योहार खुशियों, प्रेम और एकता का प्रतीक है। इस फेस्टिवल को हर कोई बहुत धूम-धाम के साथ सेलिब्रेट करता है। इस खास दिन पर सभी एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं। यह दिन सभी के लिए नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आता है। तो इस क्रिसमस अपनों को मेरी क्रिसमस कहने के लिए आप यहां से बेस्ट मैसेज को चुनें।
1) लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलकर मनाओ क्रिसमस की बहार।
ढेर सारी खुशियों के साथ,
आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं
मेरी क्रिसमस
2) क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
3) सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना,
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया।
मेरी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा।
मेरी क्रिसमस
4) इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
5) बेल बजें, घंटियां खनके,
क्रिसमस की खुशियां हर घर में धनकें
मेरी क्रिसमस
6) बच्चों का दिन,
तोहफों का दिन,
सांता आएगा,
कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना।
मेरी क्रिसमस
7) आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।
मेरी क्रिसमस
8) ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की
शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
मेरी क्रिसमस
9) हर दिन हो नई उमंग
हर दिल धड़के लेकर नई तरंग
क्रिसमस के मौके पर भर जाए
आपकी जिंदगी में नए रंग।
मेरी क्रिसमस
10) गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,
हमने आपके लिए ये पैगाम भेजा है।
मेरी क्रिसमस
SOURCE : LIVE HINDUSTAN