Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
दिलजीत दोसांझ।

बॉलीवुड और फैशन की दुनिया में मेट गाला की चर्चा हो रही है। भारत से भी कई नामी सितारों ने मेट गाला के नीले कार्पेट पर शिरकत की है। में मेट गाला 2025 की तस्वीरें और अपडेट्स सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर ये छाई हुई हैं। कई भारतीय सितारों का इस साल डेब्यू भी रहा है। शाहरुख खान और कियारा आडवाणी पहली बार मेट गाला के मंच पर चमकते नजर आए। अंतरराष्ट्रीय सनसनी दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला के मंच पर पंजाबी कल्चर और राजसी ठाठ की झलक लेकर सामने आए। दिलजीत दोसांझ ने अपने इस लुक से सभी का दिल जीत लिया है। दिलजीत दोसांझ मेट गाला के कार्पेट पर अपने साथ पंजाब की खुशबू लेकर पहुंचे थे। पंजाबी गायक-अभिनेता ने एक ऐसा फैशन स्टेटमेंट दिया, जिसे नजरअंदाज कर पाना आसान नहीं है।

ऐसा है दिलजीत का लुक

इस साल मेट गाला के लिए थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ था। दिलजीत ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग के साथ मिलकर एक ऐसा आउटफिट तैयार किया, जिसमें पंजाबी रॉयल्टी और गहरी जड़ें देखने को मिली। एक्टर के डेब्यू आटफिट ने सांस्कृतिक प्रतीक को पेश किया। इस खास मौके पर दिलजीत ने पटियाला स्टाइल शेरवानी, सिख पगड़ी, शाही केप और मैचिंग ट्राउजर कैरी किया। इस लुक को और प्रभावशाली बनाने के लिए उन्होंने हैवी इंडियन स्टाइल जूलरी कैरी कीं। उनके केप के कपड़े पर गुरुमुखी में मूल मंत्र उकेरे गए थे। सिख धर्म का मूल मंत्र जो ईश्वर के सार को रेखांकित करता है, उनके आउटफिट पर नजर आया। केप पर लिखा था, ‘इक ओंकार, सतनाम, करता पुरख…’ यह एक प्रार्थना है, एक विश्वदृष्टि है और यह याद दिलाती है कि वह कौन है और कहां से आया है। इसके साथ ही उनके आउटफिट पर पंजाब का मैप बना हुआ था।

यहां देखें पोस्ट

किंग ऑफ पटियाला से मेल खाता है आउटफिट

इस लुक की प्रेरणा पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह और राजिंदर से भी ली गई है, जो 20वीं सदी के शुरुआती दौर के पंजाब के राजा थे और अपने असाधारण स्टाइल के लिए जाने जाते थे। 1000 कैरेट का उनका पटियाला हार काफी मशहूर था। दिलजीत की स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी ने महाराजा की भव्यता को प्रतिध्वनित करने वाले बेस्पोक पीस तैयार करने के लिए भारतीय आभूषण घराने गोलेचा के साथ कोलैब किया था। पन्ना, मोती, अलंकृत ब्रोच और पगड़ी पर लगे गहने पूरी तरह से शाही लुक पेश कर रहे थे। 

Met Gala 2025 Diljit Dosanjh king of patiala

Image Source : INSTAGRAM

किंग ऑफ पटियाला भूपिंदर सिंह और राजेंदर सिंह।

दिलजीत की स्ट्रैटेजी 

दिलजीत दोसांझ का मेट गाला लुक पूरी तरह से प्लान करके तैयार किया गया था। ये सिर्फ भारतीय विरासत को दिखाने के बारे में नहीं था, बल्कि भारतीय सभ्यता के प्रति वैश्विक दर्शकों का ध्यान खींचने की स्ट्रैटेजी थी। दिलजीत दोसांझ ने हमेशा ही पंजाबियत की बात की है और वो हमेशा ही अपने राज्य को बढ़ावा देते नजर आए हैं और ठीक ऐसा ही इस बार भी हुआ है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV