Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
मुंबई बनाम गुजरात

MI vs GT Pitch Report: IPL 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगे। इस मैच में गुजरात के टॉप आर्डर बल्लेबाजों के सामने मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कड़ी चुनौती होगी। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है और उसे अगले राउंड में जाने के लिए बाकी तीन में से दो मैच जीतने हैं। इनमें 2 मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने हैं। मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में 7 जीत के बाद 14 पाइंट हैं और वह पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। MI का सभी टीमों सबसे बेहतर नेट रन रेट है। दूसरी तरफ, पाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज गुजरात की टीम के अभी चार मैच बचे हुए हैं, जिनमें से दो मैच अपने घर यानी अहमदाबाद में खेलने हैं। शुभमन गिल की टीम को भी प्लेआफ में पहुंचने के लिये 4 में से 2 मैच और जीतने हैं।

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिल सकती है और नई गेंद से सीम मूवमेंट भी हो सकता है। बल्लेबाजों को पावरप्ले के दौरान संभलकर रहने की जरूरत है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। ओस की वजह से गेंदबाजों के लिए दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी। वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक कुल 123 IPL मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 67 मैच अपने नाम किए हैं।

मुंबई के मौसम का हाल

MI vs GT मैच के दौरान मुंबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है।

MI vs GT मैच डिटेल्स

  • तारीख: 6 मई 2025
  • दिन: मंगलवार
  • समय: 7:30 PM
  • टॉस: 7:00 PM
  • वेन्यू: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार

दोनों टीमों का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, लिज़ाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान। 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV