Source :- KHABAR INDIATV
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस
MI vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले अब अपने अंतिम स्टेज में हैं, जिसमें 56वां मैच अभी तक इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाली 2 बेहतरीन टीमों के बीच में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम जो पिछले अपने लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है उसका सामना अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस की टीम से होगा। मुंबई इंडियंस अभी प्वाइंट्स टेबल में 11 मैचों में 7 जीत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है, जिसमें उनकी नजरें इस मुकाबले को जीतकर दूसरे नंबर पर पहुंचने की होगी। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम को लेकर बात की जाए तो वह 10 मैचों में 7 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं। ऐसे में इस मैच की अहमियत को देखते हुए हम आपको मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस टीम के बीच होने वाले मुकाबले की ड्रीम11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
चार बल्लेबाज और तीन गेंदबाजों को दें अपनी टीम में जगह
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के रूप में 2 प्लेयर्स को चुन सकते हैं, जिसमें जोस बटलर और रेयान रिकल्टन का नाम शामिल है। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प में से आप साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को चुन सकते हैं। अपनी इस ड्रीम11 टीम में आप ऑलराउंडर प्लेयर्स में हार्दिक पांड्या के अलावा विल जैक्स को जगह दे सकते हैं। प्रमुख गेंदबाजों में आप जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा ट्रेंट बोल्ट को चुन सकते हैं। अपनी इस टीम में आप कप्तानी के लिए शुभमन गिल को चुन सकते हैं तो वहीं उपकप्तान आप विल जैक्स को बना सकते हैं।
MI vs GT मैच की संभावित ड्रीम11 टीम
जोस बटलर, रेयान रिकल्टन, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, विल जैक्स (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट।
हेड टू हेड में गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस टीम के बीच अब तक आईपीएल में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात की टीम ने जहां 4 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 2 मैचों को जीतने में कामयाब रही है।
ये भी पढ़ें
SOURCE : KHABAR INDIAN TV