Source :- KHABAR INDIATV
एमएस धोनी
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद फैंस को थी उससे बिल्कुल विपरीत ही खेल देखने को मिला, जिसमें सीएसके के लिए इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम दिख रही है। अब चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है जो उनके कप्तान एमएस धोनी के लिए एक खास मैच रहेगा।
धोनी खेलेंगे अपने टी20 करियर का 400वां मुकाबला
एमएस धोनी इस सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी नहीं कर रहे थे, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर हो जानें के बाद धोनी ने सीजन के बाकी बचे मैचों में सीएसके टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी को उठाया। एमएस धोनी जब 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में टॉस करने के लिए मैदान पर उतरेंगे उसी के साथ वह रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के साथ एक स्पेशल क्लब का भी हिस्सा बन जाएंगे। धोनी का ये उनके टी20 करियर का 400वां मैच होगा, जिसमें वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले अब तक के सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं जिन्होंने कुल 456 मैच खेले हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा – 456 मैच
- दिनेश कार्तिक – 412 मैच
- विराट कोहली – 408 मैच
- एमएस धोनी – 399 मैच
हैदराबाद से कभी घर पर सीएसके का अजेय रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिलता है, जिसमें वह अब तक एकबार भी अपने होम ग्राउंड पर हैदराबाद की टीम के खिलाफ हार का सामना नहीं किया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर 5 मैच खेले हैं और सभी को जीतने में कामयाब रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पहलगाम आतंकी हमले पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर, शहबाज शरीफ को लगाई तगड़ी लताड़
यशस्वी जायसवाल के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे करने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
SOURCE : KHABAR INDIAN TV