Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 25, 2025, 09:18 IST

Kartik Aaryan Troll For Naagzilla Poster: कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘नागजिला’ का मोशन पोस्टर हाल में रिलीज हुआ. इस पोस्टर को देख ऑडियंस और फैंस खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. मेकर्स पर मेहनत न करने और कामचोरी…और पढ़ें

कार्तिक आर्यन के ‘नागजिला’ का पोस्टर. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम @kartikaaryan)

हाइलाइट्स

  • कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘नागजिला’ का पोस्टर रिलीज हुआ.
  • फैंस ने पोस्टर को देखकर खुद को ठगा हुआ महसूस किया.
  • पोस्टर की प्रामाणिकता और फिल्म पर सवाल उठे.

मुंबई. कार्तिक आर्यन और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने हाल में एक पोस्टर शेयर किया. यह पोस्टर कार्तिक नई फिल्म ‘नागजिला’ है. इसमें कार्तिक को इच्छाधारी नाग के रूप में दिखाया गया. इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हुए. इसे लेकर खुशी भी जताई. लेकिन, कई फैंस ने इस पोस्टर को देखने को बाद खुद को ठगा हुआ पाया. कई यूजर्स ने दावा किया कि इस पोस्टर के लिए कार्तिक ने अलग से फोटोशूट नहीं करवाया, बल्कि एक पुरानी फोटो को मोडिफाई कर पोस्टर जारी कर दिया. यूजर्स पोस्टर की प्रामाणिकता और फिल्म बनने के इरादों पर सवाल उठा लगे.

‘नागजिला’ के पोस्टर के साथ एक रेडिट उपयोगकर्ता ने कार्तिक आर्यन के पुराने इंस्टाग्राम फोटो को शेयर किया. यह फोटो ‘नागज़िला’ पोस्टर से बहुत मिलता-जुलता है. यूजर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,”तो धर्मा ने कार्तिक के पुराने इंस्टाग्राम फोटो को यूज कर अपनी फिल्म का पोस्टर पोस्टर बनाया है. करण जौहर की टीम ने मेहनत करना बंद कर दिया है.”

स्टोर रूम में बंद कर, बाहर से स्विच बंद कर देते थे दीपिका पादुकोण के पिता, दुआ की मां का पुराना वीडियो

Kartik Post-

कार्तिक आर्यन और मेकर्स हुए ट्रोल.

अन्य यूजर्स ने भी इसे नोटिस किया और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस पर पोस्टर बनाने में मेहनत न करने के आरोप लगाए. एक यूजर ने लिखा, “डिजाइन इंडस्ट्री से यह एआई महामारी कब जाएगी? सचमुच सभी फिल्म पोस्टर एक जैसे और बहुत ज्यादा आर्टिफिशियल दिखने लगे हैं, वो भी इस एआई के ज्यादा यूज की वजह से.”

kartik Aaryan troll

लोगों के निशाने पर करण जौहर की टीम.

लोगों ने ‘नागजिला’ को बताया घटिया प्रोजेक्ट

एक यूजर ने कमेंट किया, “यह बिल्कुल पागलपन है. वे अपने घटिया प्रोजेक्ट की घोषणा करने के लिए इतने जल्दी में थे कि वे एक डेडिकेटेड शूट भी नहीं कर सके. पोस्टर और सीन 2025 के टाइटल हिसाब से खराब दिखते हैं. यह पूरी तरह से बकवास है, और नाम एक मजाक है.” एक अन्य व्यक्ति ने लिखा. “यह बहुत शर्मनाक है.”

 कार्तिक आर्यन की ‘नागजिला’ रिलीज डेट

बता दें, ‘नागजिला’ को करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फैंटेसी और लोककथा का मिक्सचर है. हालांकि फिल्म की कहानी पूरी तरह से रिवील नहीं हुई है. यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी.

homeentertainment

Naagzilla: खुद को ठगा बता रहे लोग, करण जौहर-कार्तिक आर्यन पर लगाए ये आरोप

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18